Phone Pe Se Paise Kaise Bheje Dusre Ke Account Mein 2021||How to get money from phone in another's account 2021 ||

0
Online पैसे भेजना बहुत ही आसान होता है लेकिन पहली बार हम पैसे भेज रहे है तो हमें थोड़ी बहुत जानकरी होनी चाहिए । क्योंकि ऑनलाइन पैसे भेजना बहुत सरल है।

Phone Pe कि मदद से आप किसी को भी पैसे भेज सकते है ।

किसी के भी बैंक अकाउंट में आप फोन से पैसे भेज सकते है।

दोस्तो आपके मन में सवाल उठते होंगे क्या हम फोन पे से किसी के भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

दोस्तो में आपको बता देता हूं आप बिल्कुल किसी के भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

तो चलिए आपको बता देते हैं।

Phone Pe से पैसे कैसे भेजें किसी के भी बैंक अकाउंट में।


Step : 1. आपको अपना 

Phone Pe एप्प को ओपन कर लेना है ओपन होने के बाद कुछ इस तरह का interface आपके सामने आएगा।




Step : 2.
इस तरह का इंटरफ़ेस आने के बाद यहां पर आपको एक ऑप्शन मिलता है To Account इस पर आपको क्लिक करना है।



Step : 3. To Account पर 
क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आपके सामने आएगा।
यहां पर नीचे (Footer) 
में आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा। Add Beneficiary Account पर आपको 
क्लिक करना है।



Step : 4. Add Beneficiary Account पर क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आपके सामने आएगा। यहां पर आपको बैंक चुनना है जिसके बैंक में आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते उसका यहां से बैंक सेलेक्ट करना है। बैंक को आप उपर Search War
में सर्च भी कर सकते हैं। और वहां से बैंक चून सकते है। 
Step : 5. जैसे आप बैंक 
चुनते है तो इस तरह का इंटरफेस आएगा यही पर आपको उस इंसान की बैंक डिटेल्स भरनी होती है। सबसे पहले कॉलम में आपको अकाउंट नंबर भरना है फिर इसके बाद दूसरे कॉलम में भी अकाउंट नंबर भरना दोनों अकाउंट नंबर मेल खाने चाहिए यानी दोनों अकाउंट नंबर एक ही हो ।
इसके बाद आता है तीसरा कॉलम आता है इस कॉलम में  IFSC Code भरना पड़ता है लेकिन यहां पर भरने की जरूरत नहीं है हमने जो बैंक चुना है उसके हिसाब से 
ऑटोमैटिक भर जाता है।
अब आपको अगला कॉलम मिलता हैं इसमें आपको Account Holder Name जिसके नाम पर 
उसका नाम भरना है।
अगला कॉलम है Phone Number का इसमें आप चाहे तो उसका नंबर भर सकते 
है मैसेज के लिए और सब कुछ भरने के बाद Footer से 
Confirm पर क्लिक करना 
है।


Step : 6. कन्फर्म पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया इंटरफेस  आएगा ये 
इंटरफ़ेस आप देख सकत है कुछ इस तरह का होगा।
यहां पर आपको सबसे दिख रहा होगा Enter Amount 
का कॉलम इसमें आपको जितने रुपए भेजने है बो भरें एक बात का ध्यान रखा नीचे आपको अपना बैंक सेलेक्ट करना होता है यदि आपने अपने फोन में paytm अकाउंट जोड़ा होगा तो करना पड़ेगा। 
अमाउंट डालने के बाद Send 
इस पर आपको क्लिक करना है क्लिक करने बाद आपको अपना पिन नंबर डालना होता है पिन नंबर डालने के बाद पेमेंट successful हो जाएगी


Step : 7. यहां पर आप देख सकते हैं payment 
जो है Transection successfully
हो गई है।



जय हिन्द दोस्तों आज की ये पोस्ट आपको कैसी लागी है कॉमेंट में जरूर बताएं और कोई इंफॉर्मेशन चाहिए तो आप कॉमेंट कर देना।

इसे और अच्छी तरह सीखने के लिए इस विडियो को देखें।

Phone Pe Se Paise Kaise Bheje Dusre Ke Account Mein 2021|| Paise Kaise Bheje Dusre Ke Account Mein||





Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)