Hello दोस्तो आज की इस पोस्ट में आपका स्वागत है!
हम आपको बताऊंगा आप कैसे अपनी ब्लॉगर की पोस्ट को search result
लाएंगे दोस्तो जब हम ब्लॉगर या वर्डप्रेस पर पोस्ट लिखते है तो उसको गूगल search me लाने के लिए कुछ हमको काम करना पड़ता है जिसके बाद हमारी पोस्ट गूगल सर्च में आती है ।
और हमारी पोस्ट गूगल सर्च में आएगी तभी हमारी पोस्ट पर अच्छा खासा ट्राफिक आएगा जिससे हम और आप आसानी से earning कर सकते हैं।
दोस्तो पोस्ट को गूगल search me लाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल search console में registration(account creat)
करना पड़ता है आपको यह पर प्रॉपर्टी एड करनी पड़ती है उसके बाद आपको वेरीफिकेशन करना पड़ता है।
वेरीफिकेशन करने के लिए आपको html code blogger theme
के head section में पेस्ट करना होता है इसके बाद आपको साइटमैप को एड करना पड़ता है ।
साइटमैप को एड करने के लिए आपको थोड़ी इसमें process लगेगी इस वीडियो पर क्लिक करके वीडियो देख के सीख सकते है । साइटमैप एड करना ।
दोस्तो साइटमैप एड करने से होगा क्या ये में आपको बता देता हूं ।
दोस्तो साइटमैप एड करने से पहले आपने जितनी भी पोस्ट लिखी थी बो सभी पोस्ट्स इंडेक्स हो जाएंगी उनको आपको बारी बारी से एड करने की जरूरत नहीं है ।
और साइटमैप एड करने के बाद ये सभी पोस्ट्स 24 से 48 घंटे के लगभग गूगल सर्च में आ जाएंगी।
तो आप साइटमैप एड करने के बाद जो भी पोस्ट लिखते है उनको गूगल सर्च में लाने के लिए आपको अपनी पोस्ट को इंडेक्स करना पड़ता है उसके बाद आपकी आपने जो पोस्ट लिखी है बो गूगल सर्च में आएगी ।
दोस्तो आजकी ये पोस्ट आपको कैसी लगी है आप जरूर बताना आपको कोई प्राब्लम आए तो आप कॉमेंट कर सकतें है ।