लेकिन मनुष्यों में भी कब इसके लक्षण सामने आ जाए कोई पता नहीं है ।
कॉरोना महामरी के बीच देश में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है ।
इसे लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्यो को सतर्क कर दिया है।
मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और केरल में इसकी पुष्टि हो चुकी है ।
इन राज्यो जब पक्षियों की अचानक मौत हो गई थी जब इनकी जांच की गई तो इनमें बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हुई है । वहीं हरियाणा में हजारों पक्षियों की मौत के बाद सेंपल जांच के भेजे गए है।
हालांकि,अभी तक इससे कोई इंसान प्रभावित नहीं हुआ है ।अगर लापरवाही बरती गई तो यह इंसानों में फैलने में भी बक्त नहीं लगेगा ।
सर्दियों की शुरुआत के साथ में देश में विदेशी पक्षियों के आने के कारण बर्ड फ्लू फैलने की आशंका व्यक्त की गई है। बर्ड फ्लू बीमारी को लेकर सभी के में बहुत सारे सवाल उठ रहे है ।
जैसे बर्ड फ्लू बीमारी क्या है? बर्ड फ्लू कैसे फैलता है?बर्ड फ्लू बीमारी के लक्षण क्या है? बर्ड फ्लू का इलाज क्या है? आइए जानते है ,ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब।
सवाल- बर्ड फ्लू क्या है?
जबाव- यह एक प्रकार
का इन्फ्लूएंजा वायरस है। पक्षियों में एक दूसरे से फैलने वाला वायरस है। जिनमे यह वायरस पाया जाता है उनमें सांस की गंभीर बीमारी का कारण बनता है। इसके कई स्ट्रेन हैं, लेकिन H5N1 सबसे ख़तरनाक है। इंसान में इस वायरस के मामले बहुत काम देखने को मिलते है इस वायरस से मृत्यु दर 60 फीसदी है।
सवाल- बर्ड फ्लू बीमारी कैसे फैलती है?
जबाव- मनुष्यों में H5N1 संक्रमण के लगभग सभी मामले संक्रमित जीवित या मृत
पक्षियों, या H5N1- दूषित वातावरण के संपर्क में आने जुड़े है। वायरस मनुष्यों को आसानी संक्रमित नहीं करता है ।इस बात का अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है कि अगर पक्षी को ढंग से पकाया जाए, तो उसे खाने से संक्रमण नहीं फैलता है।
लेकिन क्या जरूरत है खाने की ऐसे खाने क्या फायदा जिसको खाने से हम अपने बीमार हो ।
सवाल- बर्ड फ्लू बीमारी के लक्षण क्या हैं?
जबाव- इस रोग में रोगी को
बुखार आता है और कभी तेज बुखार आता है और बैचेनी,खांसी,गले में खराश और मांसपेशियों में दर्द इसके लक्षणों में शामिल हैं।शुरुआत में पेट में दर्द होता है,सीने में दर्द और दस्त भी देखने को मिल सकते है। आगे यह संक्रमण सांस लेने में कठिनाई या सांस की तकलीफ़, निमोनिया का कारण बन सकता है।
सवाल- बर्ड फ्लू का इलाज कैसे होता है
जवाब- मनुष्योंं
में ज्यादातर मामलों में एवियन इन्फ्लूएंजा एक गंभीर बीमारी के रूप में विकसित होता है ।
इसका इलाज अस्पताल में तुरंत किया जाना चाहिए। आई सी यू की आवश्यकता हो सकती है ।इसके इलाज में आमतौर पर एंटीवायरल दवा ओसेल्टा मिविर का इस्तेमाल किया जाता है ।
सवाल- क्या बर्ड फ्लू का कोई टीका है?
जबाव- बर्ड
फ्लू संक्रमण को रोकने किए टिके विकसित किए गए हैं,लेकिन वे व्यापक उपयोग के लिए तैयार नहीं हैं।
सवाल- अंडे चिकन खाने से क्या बर्ड फ्लू फैलता है?
जबाव- बर्ड
फ्लू के दौरान अंडे या चिकन खाया जा सकता है,लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह अच्छे से पका हुआ हो। पकाते वक्त साफ सफाई का भी विशेष ध्यान
रखना आवश्यक है।केंद्रीय पशुधन,डेयरी, पोल्ट्री व मत्स्य विभाग के सचिव अतुल चतुर्वेदी के अनुसार पका हुआ चिकन व उवला हुआ अंडा खाने से बर्ड फ्लू नहीं फैलता है। यह पूरी तरह सुरक्षित है।