नमस्कार दोस्तों आप यदि अपने यूट्यूब चैनल को जल्दी से ग्रो करना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें इस पोस्ट में आपको ऐसी कुछ तरीका को जानेंगे जिनका यूज करके आप अपने YouTube channel को ग्रो कर सकते है। जी हां दोस्तो ऐसे भी कुछ असली ओर सरल तरीके होते है जिनका यूज कर के अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो किया जा सकता है तो चलिए जानते है उन तरीको के बारे में --
तो सबसे पहले जानते है आपको यह काम नहीं करना करते है तो बंद कर दें।
अपने कंटेंट पे ध्यान दो - दोस्तों कई लोग क्या करते है ऐसी वेबसाइट या ऐप्स के बारे में सर्च करते है जिससे सब्सक्राइबर बड़ें ओर watch time भी पूरा करें। इसी चीजों के पीछे आपको भागना बंद कर देना है इससे आपका समय बर्बाद होगा ओर कुछ नहीं ओर आपका चैनल फालतू में फ्रिज हो जाएगा।
इतना समय आप अपने Content को अच्छा ओर बेहतर बनाने में लगाओ तो आपका चैनल बहुत ही जल्दी grow होगा। लोग आपने Content से impress होंगे तभी आपका चैनल अच्छे से grow होगा ओर आगे भविष्य में बो आपके साथ रहेंगे।
Spam करना बंद कर दीजिए - दोस्तो आप सोच रहे होंगे ये स्पैमिंग क्या होती है तो दोस्तो में आपको बताता हूं YouTube video creator
कैसे स्पैमिंग करता है देखिए क्या होता है जब कोई भी यूट्यूब चैनल शुरू करता है ओर उसके विडियोज़ पे व्यूअस नहीं आते सब्सक्राइब नहीं आते तो बो क्या करता है बो अन्य विडियोज़ के कमेंट बॉक्स में बहुत सारे मैसेज टाइप करते है जैसे (सब4सब) (प्यार दो प्यार लो) (आप मेरा चैनल सब्सक्राइब करो में आपका चैनल सब्सक्राइब करूंगा) (मेरे इतने सब्सक्राइब हो गए है इतने सब्सक्राइब करवा दो) (प्लीज़ कोई मेरी हेल्प करो) (में हमेशा के लिए आपका चैनल सब्सक्राइब करूंगा मेरा चैनल सब्सक्राइब करलो) इस तरह के बहुत सारे मैसेज कॉपी पेस्ट करके छोड़ देते है जिसे कोई फायदा नहीं होता। ओर इससे आपको ही नुकसान होता है इसलिए स्पैमिंग करना छोड़ दें।
गलत जगह वीडियो को शेयर न करें - दोस्तो हम कई बार क्या करते है अपनी वीडियो को गलत जगह शेयर कर देते है जहां share नहीं करना चाहिए आप सोच रहे होंगे के हम वीडियो को शेयर नहीं करेंगे तो व्यूज कहा से आएंगे तो दोस्तों में आपको बता दूं यदि आप ऐसे लोगो को वीडियो शेयर कर रहे जो उन्हें पसंद है तो आप उनको शेयर कीजिए कोई भी प्रॉब्लम नहीं है।लेकिन आप ऐसी Videos बनाते है जो उन लोगो को पसन्द ही नहीं है जिनको आप शेयर कर रहे है तो आप अभी से उन लोगो को share करना बंद कर दीजिए।
जैसे आप एक टीचर है आपके पास स्टूडेंट्स के ग्रुप है तो आप उनको शेयर कीजिए कोई समस्या नहीं है। क्योंकि उन students को उस वीडियो की जरूरत है ओर वो वीडियो को देखेंगे।
लेकिन क्या होता है हमने बनाई एजुकेशन की वीडियो ओर हम एक ग्रुप में शेयर करते है ओर बो ऐसा ग्रुप जिनको इंट्रस्ट ही नहीं है ओर होगा क्या आपका टाइम वेस्ट होगा ओर दूसरा कोई उस वीडियो पे क्लिक करता है तो क्लिक करेगा 5 या 10 सेकंड रुकेगा इससे आपको नुकसान हो सकता है।
कोई यदि वीडियो को देखता है तो उसको ज्यादा समय तक हमारी वीडियो पे रुकना चाहिए इससे youtube हमारी Video को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाता है।
तो यह बात भी ध्यान रखें।
यूट्यूब चैनल को ग्रो करने के लिए कुछ ऐसी टिप्स एंड ट्रिक्स जो पूर्णतः सुरक्षित और विश्वशनीय है तो चलिए जानते हैं-
Topic चुनना सीखो - आप पहले Topic चुने आपको किस टॉपिक पे वीडियो बनाना है। देखिए कई लोग क्या करते है अपनी मर्ज़ी मुताबिक वीडियो बनाते जाते चाहे लोगो उस चीज में intrust ही नहीं है तो आपको ये Search करना होगा लोगो क्या पसंद आएगा। क्योंकि किसी को उस चीज में इंट्रस्ट ही नहीं है तो बो हमारी वीडियो को देखेगा तो सबसे आपको ऐसे टिप्स टॉपिक को find करना पड़ेगी जिसमें लोगो को inturst हो ओर बो उस चीज को पसंद भी करते हो।
अब बात करते है क्या सर्च करते यानी लोग क्या देखना पसंद करेंगे बो कैसे पता करें - ये पता करने के लिए बने रहिए हमारे साथ। तो सबसे पहले आपको अपनी कैटेगरी पता होनी चाहिए आप किस Category की वीडियो बना रहे है ये आपको अच्छे से पता होना चाहिए ठीक है उसके बाद जैसे मान लेते है आप टेक से रिलेटेड विडियोज बनाते है या ऑनलाइन कमाई के बारे में वीडियो बनाते है तो आपको क्या करना आपको जाना है youtube के Search war में या Google के Search War में यहां पर आपको अपनी कैटेगरी के हिसाब से वीडियो को सर्च करना है। जैसे - घर बैठे मोबाइल से पैसा कैसे कमाएं 2021. ये हमने सर्च वार में टाइप कर दिया हम जैसे ही टाइप करते है तो आप नीचे देखते है के आपके सामने बहुत सारे टॉपिक मिल जाते है। अब आपको किसी एक पर वीडियो बनाना चाहिए यदि आप इस Topic पे Competition ओर search volume पता करना चाहते है तो आपको एक काम करना है। google play store पे जाना है ओर vid IQ Application को आपको डाउनलोड कर लेना है ओर इस पर रजिस्टर कर लेना है ये एप्लीकेशन बिल्कुल सुरक्षित है। इसको ओपन करके आप पता कर सकते इस टॉपिक पर इतना Competition है ओर इसका इतना search volume है ये भी आपको पता चल जाएगा। तो आपको इस तरह ये भी पता चल जाएगा ओर इससे आपको बहुत मदद मिलेगी इस ट्रिक को जरूर यूज करें क्योंकि आप लोगो की मर्जी के मुताबिक वीडियो बनाएंगे तो लोग आपकी वीडियो की जरूर देखेंगे। अब हम अगली ट्रिक्स के बारे में जानेंगे।
Traffic source type पर नजर रखें - आप सोच रहे होंगे traffic source type क्या है ओर इस पर कैसे नजर रखें तो चलिए जानते है इसके बारे में दोस्तो आपकी वीडियो को जब कोई देखता है तो वह अलग अलग माध्यम से देखता है जैसे -
- YouTube search.
- Browse feature.
- Notification.
- Channel home page.
- YouTube others feature.
आपको आ जाना है analytics में ओर यहां पर आपको एक ऑप्शन मिलता है Top Youtube Search Terms इस पर आपको क्लिक कर देना है। यहां पर आपको बहुत Importent टैग्स मिल जाते है इनको आपको कॉपी करना है ओर इनका इस्तेमाल आपको अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में करना है ओर इनका इसका इस्तेमाल आप Tags के रूप में भी करें। यकीन मानिए इनसे आपको बहुत ही अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा ओर आप काफी Happy फील करोगे।
दोस्तो ये सब आप जो पढ़ रहे बो बिल्कुल सत्य है सब कुछ यूज किया हुआ है। इसी तरह इन बाकी पर भी नजर रखें।
YouTube को browse feature मैं कैसे जाएगी - दोस्तो youtube वीडियो अगर ब्राउज फीचर में चली जाए तो इससे बहुत ही ज्यादा फायदा होता है ओर हमारा चैनल जल्दी जो ग्रो होता है लेकिन अब सवाल ये आता है वीडियो को ब्राउज फीचर में कैसे पहुंचाए ये सवाल बहुत आता है ओर इसके लिए हम बहुत वीडियो भी देख लेते है लेकिन कुछ फायदा नहीं होता है तो दोस्तो यहां पर में आपको समझाऊंगा आपको कैसे अपनी वीडियो को ब्राउज फीचर में लाना है तो चलिए जानते हैं। दोस्तों क्या आप जानते है ब्राउज फीचर किसे कहते है तो पहले हम बात कर लेते है Browse feature क्या है। दोस्तो आप जब भी YouTube
को ओपन करते है तो आप देखते होंगे आपको बहुत सारे वीडियो दिखाई देते है इनको आप Slide करके देखते है ओर जो आपको पसंद आता है उस पर आप क्लिक करके देखते है इस पर हम क्यों क्लिक करते है हमको इसका thumblain अच्छा लगा जिससे attract होकर हमने वीडियो पे क्लिक किया। Browse feature में हम title देखने क्लिक करे तो भी बो ब्राउज फीचर में जाएगा। तो आपको क्या करना है अब हम जानते है कि हमें क्या करना है तो दोस्तो आपको अपने thumblain पर फोकस करना है यानी आपको ऐसा thumblain क्रिएट करना है जिससे देखने वाला क्लिक किए बिना रह ना पाए आपको ऐसा thumblane create करना है ओर थोड़ा title पर भी ध्यान देना है।