Castrol Fast Scan Application में रजिस्टर कैसे करते है? Castrol Fast Scan App full details.

2
Castrol Fast Scan App Me Register Kaise Karen New Update? Castrol Fast Scan 2021?

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपका स्वागत है आज की इस पोस्ट में हम Castrol Fast Scan Application के बारे में बात करने वाले है। दोस्तो आप इस Castrol Fast Scan Application में रजिस्टर कैसे करते है ये सीखना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें ।

दोस्तो Castrol Fast Scan Application में रजिस्ट्रेशन करने के लिए Account Number और IFSC Code की जरूरत पड़ेगी।

इनके बिना आप इस Castrol Fast Scan Application में रजिस्टर नहीं कर सकते।

तो चलिए दोस्तो आज की इस पोस्ट में आपको Register 

करना सिखाएंगे तो इसलिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े।

इसे जरूर पढ़ें - Blog Par Traffic Kaise Badhaye in hindi 2021.

तो सबसे पहले बात आती है Castrol Fast Scan Application

 

कैसे डाउनलोड करें तो दोस्तो आप इस एप्लिकेशन को Play Store से डाउनलोड कर लेना है फिर इसको आपको इंस्टॉल कर लेना है। अब आपको बताते है स्टेप बाय स्टेप।

अब आपको इस Castrol Fast Scan Application को Open कर लेना है दोस्तो Open के बाद आपके सामने

1. Captcha Fill करने का Interface आता है 

दोस्तो में आपको एक बात और बता दूं आप जितनी बार इस एप्लिकेशन को ओपन करते है तो आपके सामने Captcha Fill करने का Interface आता है । हर बार अलग - अलग नंबर आते है ।आपको खाली बॉक्स में 4 अंको को फिल कर देना है ओर अंक सही भरने के बाद आपको 

VALIDATE CAPTCHA पर क्लिक करना पड़ेगी।

2. आपके सामने ALLOW और DENY का INTERFACE आता है। इसमें आपको सभी को ALLOW कर देना है।

3. अब आपके सामने Enter Your Mobile Number का Interface आता है।

यहां पर आपको एक मोबाइल नंबर भरना पड़ेगी।

नंबर भरने के बाद आपको नीचे एक ऑप्शन्स मिलता है।

New To FastScan इस पर आपको टेप कर देना है।

इस पर क्लिक करने के बाद आपको Continue पर क्लिक कर देना है।

इसे जरूर पढ़ें - Paytm se loan eso lo 2021.

4. अगला स्टेप होता है OTP फिल करने का इसमें आपको अपने नंबर पर एक 6 अंको की ओटीपी आती है उसको आपको फिल कर देना है ओर Submit पर क्लिक कर देना है।

Note :- यदि ओटीपी नहीं आए तो आप थोड़ा इंतजार करें यदि फिर भी न आए तो आपको resend OTP 

पर क्लिक कर देना है ओर ओटीपी का इंतेज़ार करें यदि फिर भी न आए तो आपको अपना मोबाइल नंबर Change 

कर देना है किसी ओर कंपनी का मोबाइल नंबर try

करें।

5. अब आता है आपके सामने नया इंटरफ़ेस इसमें आपको देखने को मिलता है Term & Conditions

इनको आप चाहे तो पड़ सकते है या नीचे आ जाएं (Come down) यहां पर आपको सभी Term & Conditions 

को Accept कर लेना है।

6. अब आपके सामने एक Select Language का Interface होता है और यहां

से आप भाषा चुन सकते हैं यहां पर आपको बहुत तरह की भाषाएं मिलती है जिसमें से आप अपनी भाषा चुन सकते है ।

भाषा चुनने के बाद आपके सामने आता है

इसे जरूर पढ़ें - google pay per refer ₹201 🤑🤑

7. पासवर्ड चुनने के ऑप्शन्स दोस्तो Castrol Fast Scan Password

कैसे बनाएं? ये सवाल बहुत पूछा जाता है तो दोस्तो में आपको आसानी से समझता हूं यहां पर Password कैसे बनाएंगे।

तो पासवर्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले यानी प्रथम शब्द Capital Alphabet ( A,B,C,D,E,F ETC.) उसके बाद Small Alphabet(a,b,c,d,e,f etc.) उसके बाद आपको Special Character (@,#,$,&,¥,€,¢,£) देना है फिर आपको Digits (अंक) देने है जैसे (123456) और एक बात का ओर ध्यान रखना इन सभी को मिलाकर 6 शब्दों से ज्यादा होना चाहिए, कम नहीं होना चाहिएऔर फिर आपको नीचे एक ऑप्शन्स मिलेगा मुझे याद रखना है इस पर आपको क्लिक कर देना है।

फिर आपको जमा (SUBMIT) करें इस पर आपको क्लिक कर देना है उसके बाद आपके सामने न्यू इंटरफ़ेस आएगा।

Castrol Fast Scan Password Kaise Banaye? Castrol Fast Scan? Castrol Coupon Kaise Scan Kare?2021

8. अब आता अगला इंटरफ़ेस यहां पर आपको मिलता है Vehicle Type का ऑप्शन्स मिलता है इसमें आपको कुछ Vehicle Types मिलते है जैसे (Car, Bike, Truck, Three Wheeler, Agriculture Vehicle) यहां पर आपको चुनना है आप किस vehicle के मैकेनिक है ये आपको चुनना है। ओर आपको किस कैटेगिरी के कूपन प्राप्त होते है बो भी यही डिसाइड हो जाता है।इनमें से आपको एक चुन लेना यहां पर आप एक से ज्यादा सेलेक्ट नहीं कर सकते । चुनने के बाद आपको जमा करें (SUBMIT) इस पर आपको क्लिक कर देना है

9. अब आपके सामने एक फार्म खुलके आया होगा इसको आपको फिल करना है 

a. इस फार्म को आपको भरना पड़ेगा। सबसे पहले आपको एक अपना फोटो अपलोड कर देना है।

b. अब आपको अपना नाम भरना पड़ेगा इसमें आप अपना पूरा नाम भी भर सकते है।

इसे जरूर पढ़ें - ICICI direct per Refer ₹750 लूट लो।🤑🤑

c. अब आपको भरना पड़ता है पिनकोड यदि आपको नहीं पता पिनकोड क्या होता है ओर कहा मिलता है तो आप गूगल पे सर्च कर सकते है अपने शहर का पिनकोड और पिन कोड भर देना।

d. इसमें आपको Vehicle Type 

का ऑप्शन्स मिलता है हमने पहले ही ये चुन लिया था आप यहां से बदल भी सकते है।

e. अब आपको 

यहां पर भरना पड़ेगा पैन कार्ड नंबर ठीक है दोस्तो आपको यहां पैन नंबर भर देना है।

f. अब आपको मिलता है UPI I'D का ऑप्शन्स यहां पर आपको UPI I'D फिल करनी पड़ेगी!

 दोस्तो इस फार्म को बिल्कुल कंप्लीट भरने के बाद आपको Submit पर क्लिक कर देना है।

जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक ओर फार्म सामने आएगा इसको भी आपको फिल कर देना है अगले स्टेप्स पड़कर।

10. दोस्तो अब आपके सामने ऑप्शन्स आता है बैंक अकाउंट details  फिल करने का ऑप्शन्स।

तो चलिए आपको बताते है कैसे इस फार्म को भरते है।

a. सबसे पहले आपको एक कॉलम मिलता है इसमें आपको

नाम देना है जिसका आप बैंक अकाउंट जोड़ रहे हो उसका आप अपना अकाउंट जोड़ रहे हो तो आपको अपना नाम देना है ।

b. उसके बाद आपको अकाउंट नंबर फिल करना है ।

c. उसके बाद आपको कन्फर्म अकाउंट नंबर जोड़ देना है जो आपने ऊपर भरा है बोही ही एकाउंट नंबर भर देना है।

d. अब आपको IFSC कोड फिल करना है बिल्कुल सही से आप अकाउंट नंबर ओर IFSC कोड फिल कर देना है।

इसे जरूर पढ़ें - Servo Oil Ka Coupon Kaise Scan Karen 2021 ?

e. अब आपको नीचे एक ऑप्शन्स मिलता है- में बैंक खाते में क्रेडिट प्राप्त करने के लिए बैंक खाता जानकारी साझा करने के लिए सहमत हूं। इस बटन पर आपको क्लिक कर देना है। 

mechanic tool kit 

Bosch GSB 550 मैकेनिक किट प्रोफेशनल

विशेषताएं और विवरण

  • अनेक ज़रूरतों के लिए अतिरिक्त बड़े किट के साथ मज़बूत और कॉम्पैक्ट 550W इम्पैक्ट ड्रिल और इसमें 120 सहायक वस्तुएं शामिल हैं.
  • आइटम का आयाम: 440mm x 370mm x 110mm
  • आपकी सभी मैकेनिक ज़रूरतों के लिए एक ही जगह समाधान. अपना मैकेनिक स्वयं बनें
  • गहरे गेज के साथ मज़बूत 13mm बंद मेटल चक और सहायक हैंडल, ड्युअल मोड कार्यात्मकता ड्रिलिंग/इम्पैक्ट ड्रिलिंग, निरंतर कार्य करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक विभिन्न गति ट्रिगर और ट्रिगर लॉक
  • कंक्रीट में ड्रिल करने की क्षमता 13mm और लकड़ी में 10/25mm है, सुविधा के हिसाब से पतला और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन
  • 550 वाट का मज़बूत और शक्तिशाली मोटर, 0-2800rpm का नो-लोड स्पीड, 0-41800bpm की प्रभाव दर
  • ड्रिल वाट क्षमता: 550 वाट
  • मटेरियल: प्लास्टिक, रंग: नीला
  • पैकेज सामग्री: 1-पीस GSB 550 इम्पैक्ट ड्रिल, 1-पीस केस, 5-पीस चिनाई ड्रिल बिट, 5-पीस लकड़ी ड्रिल बिट, 8-पीस एलन चाबियां, 10-पीस हेक्स बिट, 18-पीस सॉकेट, 30-पीस स्क्रू, 30-पीस वॉल प्लग, 7-पीस रिंच, 1-पीस चुम्बकीय बिट होल्डर, 1-पीस कटर, 1-पीस हथौड़ा, 1-पीस प्लायर, 1-पीस लंबा नोज़ वाला प्लायर, 1-पीस 1/4-इंच एडैप्टर और 1-पीस सॉकेट रिंच
  • प्रोडक्ट पर 6 महीने की वारंटी
Mechanic tool kit

f. अब आपको सबमिट करें इस पर आपको क्लिक कर देना है और बैंक अकाउंट details जमा कर देना है।

तो दोस्तो आपका यहां पर रजिस्टर सक्सेस फुल हो जाता है अब आप आसानी से यहां से कार्ड्स को स्कैन कर सकते है ओर payment आपके बैंक खाते में डायरेक्ट आ जाती है आपको विड्रॉ लगाने की जरूरत नहीं होती है payment direct accounमें आ जाती  है दोस्तो आपको ये पोस्ट कैसी लगी है कॉमेंट में जरूर बताएं।

Castrol Coupon Kaise Scan Karen? Castrol Fast Scan Redeem Kaise Karen 2021 New Update?

Post a Comment

2Comments
  1. Scan karne ke baad kitne der me account me Paisa aata hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. Agle din aa jate he normally ya 7 dino ke andar aa jate he.

      Delete
Post a Comment