जानकारी देने वाले है साथ ही में आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करना सिखाएंगे ।
और इसमें हम कैसे इसमें रजिस्टर करेंगे उसके लिए आपको पूरी पोस्ट पड़नी पड़ेगी ।
तो चलिए दोस्तो शुरू करते है ।
हैवेल्स इंडिया ने अपने चैनल भागीदारों के लिए एक विशेष मोबाइल एप्लिकेशन पेश किया है।
‘Havells Sampark ऐप’ चैनल भागीदारों
के लिए खुद को Havells के साथ पंजीकृत
करने और इलेक्ट्रिकल उद्योग में
Havells गतिविधियों के बारे में
नियमित अपडेट प्राप्त करने के लिए एक पोर्टल है।
यह शक्तिशाली ऐप चैनल भागीदारों को अपने
Sampark खातों तक आसान पहुंच के साथ
Sampark बिंदुओं को जमा करने और
भुनाने की सुविधा भी देगा।
इस अत्याधुनिक ऐप के साथ, हैवेल्स भागीदारों के लिए अगले स्तर तक सुविधा को
सक्षम कर रहा है।
Havells Sampark App Me Registration Kaise Karen
Havells Sampark App में रजिस्टर करने के
लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।
सबसे पहले आपको इस ऐप को
डाउनलोड
कर लेना है ।
इंस्टॉल कर लेना है उसके बाद आपको इसको ओपन करना है ।
ओपन करने के बाद कुछ इस तरह का इंटरफेस आएगा ।
कुछ इस तरह का इंटरफेस आने के बाद आपको यहां पे चुनना होता है भाषा यहां आपको 2
भाषा मिलती है
1. इंग्लिश 2. हिंदी
इन दोनों में से आपको एक चुन लेना ।
इसके बाद आपके सामने नया इंटरफेस आएगा ।
कुछ इस तरह का
अब यहां पर आने के बाद आपको मोबाइल नंबर
है जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होता है ।
मोबाइल भरने के बाद आपको यहां
Get OTP
का ऑप्शन मिलता है ।
लेकिन में आपको पहले ही बता दूं कंपनी ने अपना हेल्पलाइन देे रखा है इस एप्लीकेशन
से संबंधी किसी भी समस्या के के निराकरण के लिए आप कंपनी के हेल्पलाइन नंबर पर
कॉल कर सकते है ।
अब आप जैसे ही Get OTP
पर क्लिक करते है तो तो आपको एक मेसेज सो होगा जिसमें लिखा होता है आप इस ऐप में
रजिस्टर नहीं है कृपया रजिस्टर करें ।
तो हम जैसे ही हम ठीक है इस पर
क्लिक करते है तो आप एक नए पेज पर आ जाएंगे जहां पर आपको एक फार्म भरना होता है
जैसा की आप नीचे देख रहे हैं ये फार्म होता है इसको आपको भरना होता है ।
तो आपने ये फार्म देखा इसमें का फार्म आपके सामने आता है इसको आपको भरना पड़ता है
।
तो चलिए अब आपको इसको भरना बताते है ।
दोस्तो सबसे पहले आपको इसमें फर्म का प्रकार(Company Type) भरना है ।
इसके बाद आता है फार्म का नाम(Company Name) इसमें आपको अपनी कंपनी या
दुकान का नाम देना है ।
इसके बाद आता है मोबाइल नंबर जोकि हमने पहले ही फिल कर दिए हैं।
अगला है पता 1 इसमें आपको अपनी कॉलोनी या मकान नंबर देना है।
पता 2 इसमें आपको गली नंबर या रोड को नाम देना है ।
इसके बाद अगला ऑप्शन आता है ।
राज्य का इसमें आपको क्लिक करके अपना
राज्य चुनना है ।
इसके बाद आपको जिला चुनना है ।
इसके बाद आपको अपना शहर चुनना होता
है ।
इसके बाद आपको क्षेत्र चुनना है ।
अब आपको अपने क्षेत्र का
पिन काॅड भर देना है ।
इसके बाद आपको शाखा का नाम देना है।
शाखा का नाम देने के बाद अगला ऑप्शन
होता है
Email ID फिल करना इसमें आपको
Email ID फिल करनी होती है ।
अगला है आधार कार्ड इसमें आपको
आधार कार्ड नंबर फिल करना है ।
अगला इसमें आपको
पैन कार्ड नंबर भरना होगा ।
आपको ये सब बिल्कुल सही फिल करना है जिससे बाद में परेशानी ना आए।
अगला ऑप्शन होता है GST प्रकार का
है इसमें आपको जीएसटी का प्रकार चुना है इसमें आपको 2 ऑप्शन मिलते है ।
1. Composite
2. Normal
जैसा आपके पास जीएसटी है उस हिसाब से आपको चुन लेना है ।
अगला होता है जीएसटी नंबर इसमें
आपको जीएसटी नंबर भरना होगा ।
अब आता है अपलोडिंग का काम ।
यहां पर आपको सबसे पहले
दुकानदार की फोटो अपलोड करनी होगी
उसके बाद आती है ।
आधार कार्ड की फोटो यहां पर आपको
अपने आधार कार्ड को फोटो अपलोड करनी होती है उसके बाद आता है ।
पैन कार्ड की फोटो अपलोड करनी होती
है ।
आधार कार्ड और पैन कार्ड की बोही
फोटो अपलोड करनी है जिनके नंबर हमने ऊपर भरे हैं।
अगला होता है जीएसटी कार्ड की
फोटो अपलोड करनी पड़ती है ।
जो जीएसटी नंबर हमने उपर भरा था
वोही जीएसटी कार्ड।
उसके बाद आता है दुकान कि तस्वीर यहां पर आपको
दुकान की तस्वीर देनी है ।
अगला होता है ।
अन्य तस्वीर यहां पर आपको हैवेल्स के प्रोडक्ट की तस्वीर देे देना है ।
सब कुछ भरने के बाद आपको Submit
कर देना है Submit
करने के बाद कुछ नया इंटरफेस आएगा यहां पर आपको ओटीपी फिल करना होता है ।
ओटीपी फिल करने के बाद आपको कुछ समय लगेगा अकाउंट को
Approvel मिलने में या हो सकता है
आपको तुरंत मिल जाए।
नोट:-
इस एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करने में या इस्तेमाल करने में किसी भी प्रकार
की कोई भी समस्या आती है तो आप havells Sampark App के helpline number पर
कॉल कर सकते है।