रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक करें अनलिमिटिड हाई स्पीड डाटा का इस्तेमाल,डाटा खत्म हो नहीं होगा जानिए ऑफर कितने करना है रिचार्ज 2021

0

Vi (Vodafone Idea) अपने प्रीपेड यूज़र्स को रात में अनलिमिटेड हाई-स्पीड डाटा दे रही है। दरअसल, कंपनी का यह ऑफर 249 रुपये व उससे ऊपर के रीचार्ज पैक पर उपलब्ध होगा। इन रीचार्ज पर आपको रात में 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा प्राप्त होगा। रात 12 बजे के बाद आप जीतना चाहे डाटा का यूज कर सकते है आप चाहे मूवी देखिए या डाउनलोड कीजिए आपका डाटा खत्म नहीं होगा और जो रोज डाटा आता है बो तो आएगा ही जिसका आप जब चाहें तब इस्तेमाल कर सकतें है।

और जो बचा हुआ डाटा हम शनिवार या रविवार को इस्तेमाल कर ते थे बो भी आप इस्तेमाल कर सकते है ।

Vi का कहना है कि यूज़र्स रात के समय वेब ब्राउज़िग व OTT प्लेटफॉर्म के माध्यम से ज्यादा डाटा कंज्यूम करते हैं। रात के समय दिया जाने वाला अनलिमिटेड हाई-स्पीड डाटा वीआई ग्राहकों को इंटरनेट पर और भी ज्यादा समय गुज़ारने की अनुमति देगा।

Vi प्रीपेड ग्राहक इस ऑफर के साथ रात के 12 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे तक अनलिमिटेड हाई-स्पीड डाटा इन्जॉय कर सकते हैं, जिसका ऐलान खुद टेलीकॉम कंपनी ने किया है। Vi के मौजूदा व नए दोनों ही ग्राहकों को 249 रुपये या इससे ऊपर के रीचार्ज प्लान पर यह बेनेफिट प्राप्त होगा। ग्राहकों को अपने प्रीपेड रीचार्ज प्लान के साथ डाटा रोलओवर बेनेफिट भी प्राप्त होता है। इसके तहत Vi ग्राहकों को सोमवार से शुक्रवार तक बचे डाटा का इस्तेमाल शनिवार और रविवार को करने की अनुमति देता है।

कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोगों को अपने घरों तक सीमित रहना पड़ रहा है, जिसकी वजह से वेब ब्राउज़िंग और OTT प्लेटफॉर्म पर कॉन्टेंट देखना बढ़ता जा रहा है।
Okhla के डाटा के अनुसार, Vi की सबसे तेज़ 4G डाउनलोड और अपलोड स्पीड रही है, जो कि साल 2020 की तिसरी तिमारी में क्रमश: 13.74Mbps और 6.19Mbps थी। Airtel इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, जिसकी डाउनलोड स्पीड 13.58Mbps और अपलोड स्पीड 4.15Mbps रही। Jio 9.71Mbps और 3.41Mbps डाउनलोड व अपलोड स्पीड के साथ तीसरे नंबर पर है। हालांकि, साल 2021 के अंत तक TRAI के सब्सक्राइबर डाटा में Vi ने नवंबर 2020 तक 2.89 मिलियन सब्सक्राइबर्स को खो दिया है।
यह प्लान जो है ₹250 या उससे अधिक के रिचार्ज पर आपको इस सुबिधा का लाभ मिलेगा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)