एक से अधिक YouTube चैनल को एक Adsense खाते से जोड़ने में जोखिम है क्या? 2022

0

एक से अधिक YouTube चैनल को एक Adsense खाते से जोड़ने में कोई जोखिम है क्या? 2022

दोस्तो आज हम जागेंगे क्या हम एक एडसेंस अकाउंट से दूसरा यूट्यूब चैनल को जोड़ सकते है यह सवाल हमारे मन में जरुर आता है ओर क्या ऐसा करना सही होगा। चलिए जानते है आज की इस पोस्ट में आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े इससे आपको बहुत ही फायदा होगा।

दोस्तो अपने AdSense खाते को कई YouTube चैनलों के साथ लिंक करना पहली बार में बहुत प्रासंगिक और उपयोगी लग सकता है, लेकिन हर बेहतरीन सुविधा के साथ एक या दो जोखिम आते हैं। 


एक जोखिम, इस मामले में, एक श्रृंखला प्रतिक्रिया के रूप में होता है। यदि आपका कोई चैनल YouTube के किसी नियम और शर्तें का उल्लंघन करता है, तो आपके Google Adsense खाते के निलंबित, प्रतिबंधित या समाप्त होने की संभावना है! यह अन्य जुड़े हुए खातों को प्रभावित करेगा, इससे आपको मिलने वाले भुगतान का नुकसान हो सकता है।

तो मेरी सलाह यह आपको चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर मौजूद है तो आप ऐसा रिस्क ना ले। ओर दोस्तो आपने सुना होगा अभी बहुत सारे यूट्यूब चैनल को यूट्यूब डिलीट कर रहा है समाप्त कर रहा है क्योंकि बो लोग यूट्यूब की नियम एवं शर्तों को फॉलो नहीं कर रहे थे इस वजह से उनके चैनल डिलीट कर दिए ओर यूट्यूब दिन प्रतिदिन नए नए नियम एवं शर्तें लागू कर रहा है। तो आपको यही सलाह देना चाहूंगा के आप अपने एक YouTube channel से एक ही एडसेंस अकाउंट जोड़ कर रखें। मान लेते है ईश्वर न करें कभी ऐसा हो लेकिन मान लेते आपका डिलीट हो जाए। तो आपका कमाई का जरिया खत्म ओर उससे यदि ओर चैनल लिंक होंगे तो बो भी खत्म तो ऐसे में आपका कमाई का जरिया जड़ से समाप्त हो जाएगा। लेकिन आप सबको अलग अलग रखते है। तो इस हालत में आपका कमाई का जरिया बंद नहीं होगा। आपके पास पैसा आएगा। तो आपको यही सलाह दी जाती है एक से अधिक YouTube channels को एक एडसेंस खाते से न जोड़ें मानना न मानना आपके ऊपर है तो आपको यह पोस्ट कैसी लगी है मुझे कॉमेंट में जरूर बताएं। आपका बहुत बहुत धन्यवाद आपका कीमती समय देने के लिए मिलते अगली पोस्ट में जय हिन्द।



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)