Mp Collage admission process 2021-22.

0

 नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपका स्वागत है।

आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है आप कैसे कॉलेज में प्रवेश ले सकते है। सारी प्रॉसेस आज की इस पोस्ट में जानेंगे इसलिए पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें। तो चलिए शुरू करते हैं-

Mp Collage admission 2021-22.

कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है।

प्रवेश की प्रक्रिया 3 चरणों में होगी। सबसे पहले आपको फर्स्ट चरण के बारे में बता देते हैं।

यदि आप फर्स्ट चरण में अपना फार्म सबमिट करते है तो आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा जो पोर्टल चार्ज है बो आपको नहीं देना होगा। सिर्फ आपको दुकान वाले को पैसे देने होंगे जो बो फार्म भरने के लेता है। यदि आप खुद अपना फार्म फिल करते है तो यह आपके लिए बिल्कुल निशुल्क होगा।

First counseling -

 Collage admission start date

01/08/2021

Collage admission last date

12/08/2021 रहेगी।

इस तारीख को epravesh के जरिए फार्म ऑनलाइन सबमिट होगा। फार्म सबमिट करने के लिए आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। 

हम बात कर लेते है -

Second counseling -

Collage admission start date

Update soon.

Collage admission last date

Update soon.

आप यदि फार्म फर्स्ट राउंड में फिल नहीं कर पाते है तो आप सेकेंड राउंड में ईप्रवेश के माध्यम से फार्म फिल कर देना है। 

Second Form fill up let fee ₹250 Portal Charge  + computer operator charge.

हम बात कर लेते है -

ये होता है 3 राउंड ये आखरी राउंड होता है। इसको CLC (Collage label counseling

कहते हैं।

Third(last) counseling -

Collage admission start date

Update soon.

Collage admission last date

Update soon.

आप यदि फार्म second राउंड में फिल नहीं कर पाते है तो आप तीसरा ओर अंतिम राउंड में ईप्रवेश के माध्यम से फार्म फिल कर देना है। 

Form fill up let fee ₹500 Portal Charge  + computer operator charge.

Important Documents

1. 10th, 12th, मार्कसीट

2. आधार कार्ड

3. आय प्रमाण पत्र

4. जाति प्रमाण पत्र

5. मूल्य निवासी प्रमाण पत्र

6. समग्र आई डी

7. पासपोर्ट साइज 1 फ़ोटो

8. मोबाइल नंबर

9. जन्म प्रमाण पत्र (यदि नहीं है तो 10वी की मार्कशीट अपलोड करें।)

10. बैंक अकाउंट (मेधावी छात्रों के लिए एवं अन्य योजनाएं।)

Merit list किस आधार पर तैयार की जाती है-

• आपके 12 वी के मार्क्स के आधार पर।

• कैटेगरी के आधार पर।

• एनसीसी के आधार पर।

• एनएसएस के आधार पर।

• स्कूल में खेल के अंकों के अनुसार बोनस अंक दिए जाते है।

आधार पर मैरिट सूची तैयार की जाती है। इस तरह आपका कॉलेज में चयन किया जाता है।

Collage कितने चुने-

Counseling में आप 7 कॉलेज सेलेक्ट कर सकते है। ओर आप फर्स्ट नंबर पर उस कॉलेज को सेलेक्ट करें जिसमें आपको एडमिशन चाहिए। अधिकतर देखा गया है जो कॉलेज हम सर्व प्रथम चुनते है उस कॉलेज में हमें एडमिशन मिल जाता है!

Verification कैसे होगा-

पहले क्या होता था यदि आपका वेरिफिकेशन फैल हो जाता था तो आप कॉलेज में जाकर वेरिफिकेशन कराते थे। लेकिन अभी आपका वेरिफिकेशन ऑनलाइन हो जाता है। डॉक्यूमेंट को सही सी स्कैन कराएं। आप जो डॉक्यूमेंट स्कैन कर रहे हैं बो बिल्कुल सही उनमें किसी भी प्रकार की त्रुटि ना हो यदि यदि इसमें किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आपको कॉलेज बुलाया जा सकता है।

क्या हमें रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कॉलेज जाना पड़ेगा-

पिछले वर्षों में क्या होता था आपको रजिस्ट्रेशन कराने के कॉलेज बुलाया जाता था। लेकिन इस वर्ष ऐसा नहीं है आपको सब कुछ ऑनलाइन ही करना होगा।  ओर हां TC (Transfer Certificate) & Migration certificate

को जमा करने के लिए आपको कॉलेज बुलाया जा सकता है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)