नमस्कार दोस्तो आप की इस पोस्ट के आपका हार्दिक स्वागत है दोस्तो आज के इस पोस्ट में Share Market से रिलेटेड सारी जानकारी मिलेगी ओर साथ ही डिमैट अकाउंट से रिलेटेड, CFP कैसे बने, डिमैट अकाउंट खुलवाने का शुरू करें काम, सब ब्रोकर कैसे बनें, बनें सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर, सब ब्रोकर बनने के लिए क्या करें? अपना Demat Account कहाँ Open करें? इस तरह की और भी जानकारी मिलेगी।
इस लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
तो हम सबसे पहले शेयर मार्केट के बारे में बात कर लेते है।
शेयर बाजार : शेयर बाजार का अर्थ होता है हिस्सा बाजार , वह बाजार जहाँ आप किसी कंपनी के हिस्से को खरीद या बेच सकते हैं।यानी आप कम्पनी के शेयर्स खरीदकर कंपनी में हिसदार बन जाते हो ओर उन शेयर्स को बेचकर पैसा कमा सकते हो।
शेयर बाजार में भी नॉर्मली बाजार के जैसे ही खरीदने और बेचने वाले आते है ओर एक-दूसरे से मिलते हैं और शेयर की खरीद-बिक्री करते हैं, पहले के ज़माने में शेयर बाजार एक आम बाजार के जैसे काम करते थे जिसमें लोग एक-दूसरे से मिलते थे और शेयर की खरीद करते थे ओर बेचते थे।
आज के आधुनिक समय में शेयर बाजार के सभी लेन-देन स्टॉक एक्सचेंज से जुड़े चुके है ओर सब काम Computer से Online ही हो जाता है।
भारतीय शेयर बाजार में प्रमुख दो स्टॉक एक्सचेंज हैं -
1. BSE -Bombay Stock Exchange (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज)
2. NSE -National Stock Exchange (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज)
अब जानते है -
शेयर मार्केट काम कैसे करता है ?
शेयर बाजार के मुख्य तीन अंग होते हैं - Stock exchanges, brokers, investors.
शेयर बाजार में केवल उसी कंपनी के शेयर की खरीद-बिक्री होती है जो स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हो , और ब्रोकर स्टॉक एक्सचेंज के सदस्य होते हैं जिसके माध्यम से निवेशक किसी कंपनी के शेयर को खरीदते या बेचते हैं।
कोई भी निवेशक इस बाजार में बिना किसी ब्रोकर के निवेश नहीं कर सकता है।
शेयर बाजार में निवेश कैसे करें ?
Share Market: शेयर बाजार क्या है ?
शेयर बाजार में निवेश के लिए सबसे पहले किसी ब्रोकर के पास एक Demat Account खोलना पड़ता है।
Demat Account आपके बैंक अकाउंट से लिंक होगा जिससे आप अपने Demat Account में Fund (money) ट्रांसफर कर उससे शेयर की खरीद और बिक्री कर पायेंगे।
अपना Demat Account कहाँ Open करें ?
Demat Account: Demat Account वह Account होता है जिसके माध्यम से शेयर की खरीदते है ओर बेचते है।
Demat Account किसी ब्रोकर के पास ऑनलाइन या ऑफलाइन खोला जाता है। ओर डिमैट अकाउंट को आप मोबाइल ओर कंप्यूटर से घर बैठे खोल सकते है।
Demat Account Open करने के लिए आपको बहुत सारे प्लेट फार्म मिल जाते है जहां आप बिना किसी चार्ज के अपना Demat Account Open कर सकते है।
एक प्लेटफार्म का लिंक आपको यही मिल जाएगा इसको आप उस कर सकते है यह बिल्कुल फ्री है। ICICI Direct Link यहां आप अकाउंट Open कर सकते हैं
अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।
स्टॉक मार्केट से जुड़े कुछ ऐसे बिजनेस या काम हैं, जिनसे अच्छी कमाई की जा सकती है।
कई लोग स्टॉक मार्केट से जुड़े रिस्क को देखते हुए इसमें निवेश करने से डरते हैं। हालांकि माना जाता है कि इस मार्केट में रिटर्न ज्यादा मिलता है लेकिन रिस्क ज्यादा होने के कारण पैसा डूबने का खतरा भी बना रहता है। लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। स्टॉक मार्केट से जुड़े कुछ ऐसे बिजनेस या काम हैं, जिनसे अच्छी कमाई की जा सकती है। इसके लिए आपको स्टॉक मार्केट में निवेश करने की भी जरूरत नहीं है। में आपको कुछ ऐसे ही बिजनेस और इन्हें करने के तरीके के बारे में बता रहा है-
सब ब्रोकर कैसे बनें -
योग्यता - ग्रेजुएट
कमाई - 50 हजार रुपए से शुरुआत
हर महीने हो सकती है लाखों की कमाई कई लोग स्टॉक मार्केट में ब्रोकर के जरिए निवेश करते हैं। ब्रोकिंग हाउस खोलना हर किसी के बस की बात नहीं, लेकिन आप चाहते है कि ब्रोकिंग के जरिए पैसा कमाया जाए तो आप ब्रोकिंग हाउस के सब ब्रोकर बन सकते हैं। इसके जरिए आप हर महीने औसतन 40 से 50 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं। हालांकि यह कमाई क्लाइंट पर निर्भर है और बड़े क्लाइंट होने पर यह कमाई लाखों रुपए में पहुंच सकती है। सब ब्रोकर को ब्रोकिंग हाउस की तरफ से अच्छा कमीशन दिया जाता है।
सब ब्रोकर बनने के लिए क्या करें?
1. आपके पास ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।
2. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सर्टिफिकेट कोर्स करना होगा। इस कोर्स को करना बहुत आसान है, जिसे NSEL कराती है। इसके लिए रेगुलर पढ़ाई की जरूरत नहीं होती।
3. इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियों को समझ होनी चाहिए, जिसके जरिए आप अपने क्लाइंट्स को ये समझा सकें कि वो अपने पैसे को किस तरह निवेश करें।
4. किसी ब्रोकिंग हाउस फर्म के साथ कुछ समय की ट्रेनिंग लें।
कमाई - 15 हजार रु से शुरुआत
योग्यता - NSEL से सर्टिफिकेट लेना जरूरी है।
डिमैट अकाउंट खुलवाने का शुरू करें काम
कमाई-प्रति अकाउंट 200 से 1000 रुपए.
स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए डिमैट अकाउंट का होना जरूरी होता है। आम तौर पर ब्रोकिंग हाउस या बैंक डिमैट अकाउंट खुलवाते हैं। लेकिन आप बैंक या ब्रोकिंग हाउस से संपर्क कर इस काम को शुरू कर सकते हैं। यह काम पार्ट टाइम किया जा सकता है। एक डिमेट अकाउंट खुलवाने के लिए 200 से 1000 रुपए तक मिलते हैं।
इस पोस्ट में, में आपको एक ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताने वाला जो पर रेफर पर ₹750 दे रहा है आप सोच रहे होंगे इतना पैसा कोन दे रहा आप जानने के बेकारार होंगे तो में आपको बता देता हूं इस प्लेटफार्म का नाम है ICICI Direct Link यहां पर आपको पर रेफर ₹750 रुपए मिल रहे इसकी थोड़ी term and conditionsइस वीडियो को देखिए आपको पता चल जाएगा।
बनें सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर
कमाई कितनी की जा सकती है - 2.5 से 4 लाख रुपए महीने तक कमा सकते हैं।
योग्यता क्या रहेगी - CFP
1. अगर आप एक सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP) बनते हैं तो अपने शुरुआती दौर में 2.5 लाख से 4 लाख कमा सकते हैं।
2. CFP की डिग्री करना काफी मुश्किल होता है, लेकिन इसे करने के बाद कमाई की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं यानी कमाई बहुत अच्छी होती है।
3. CFP डिग्री लेने के बाद नौकरी मिलना काफी आसान है, लेकिन इसे करने के बाद बिजनेस भी किया जा सकता है।
4. CFP सर्टिफिकेशन दुनिया के 23 देशों में अपनाया गया है। कई देशों में CFP किए बिना अपने क्लाइंट को सलाह भी नहीं दे सकते इसके लिए इजाजत नहीं है।
5. भारत में भी निवेश के लिए अब CFP चलन बढ़ता जा रहा है। अब इसकी Requirements बढ़ती जा रही हैं।
अब बात करते है -
CFP कैसे बने -
CFP बनने के लिए आपको National Stock Exchange (NSE) कोर्स करना होता है (NSE) परीक्षा पास करनी होती है। इस कोर्स को करने के लिए आप ग्रेजुएशन के बाद इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
और यह परीक्षा ऑनलाइन होती है। हालांकि यह परीक्षा पास करना काफी कठिन होता है। इसलिए आप इस परीक्षा में बैठने से पहले एक काम करें किसी इंस्टीट्यूट से (CFP) की एक साल की पढ़ाई कर सकते हैं। जिससे परीक्षा देने में आपको ज्यादा कठिनाई का सामना ना करना पड़े।
फाइनेंशियल प्लानिंग स्टैंडर्ड बोर्ड ऑफ इंडिया, इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ फाइनेंशियल प्लानिंग Financial Planning Standards Board of India, International College of Financial Planning जैसे कई इंस्टीट्यूट यह कोर्स करवाते हैं। इसके अलावा इस कोर्स को कई अन्य यूनिवर्सिटी भी इस कोर्स को कराती हैं।
तो इस तरह आप यह कोर्स कर सकते है ओर कमाई कर सकते है। आज की इस पोस्ट में हमने बहुत टॉपिक कवर कर लिए है उम्मीद करता हूं आज यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। ओर साथ आपको शेयर मार्केट के बारे मै भी विस्तार से समझ आ गया होगा इससे रिलेटेड आपके मन में कोई समस्या हो तो आप कमेंट कर सकते है। यदि आपको ओर किसी से रिलेटेड जानकारी चाहिए तो आप कमेंट कर सकते हैं। तो चलिए मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए जय हिन्द।