नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपका स्वागत है दोस्तों आजकल बहुत सारे लोग ब्लॉगिंग करते है। चाहे वह blogger पर करते हो या wordpress पर मगर एक समस्या हमेशा बनी रहती है कि blog पर organic traffic कैसे लाएं ताकि हमारी earning अच्छी हो हम अच्छी कमाई कर सकें। हम सभी Google पर या YouTube पर करते है कि Blog Par traffic Kaise Badhaye. अपनी Blog या website पर Traffic को कैसे बढ़ाएं ? कुछ ऐसे ही सवाल आपके दिमाग में आते होंगे ? यदि आप इन सब सवालो के जबाब की तलाश कर रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए लाभदायक हो सकती ।
वेबसाइट पर traffic लाने के लिए हमे तकनीक का उपयोग करना पड़ता है । या यूँ कहे कि यह सोची समझी प्लानिंग है जिससे अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते है । आज की पोस्ट में कुछ ऐसी तकनीक के बारे में बताने जा रहे है जिनका आप उपयोग करके आप Traffic increase कर सकते है । जब बात ट्रैफिक की हो रही है
तो मुख्य रूप से ट्रैफिक दो प्रकार के होते है -
Refernal Traffic - referral ट्रैफिक वह होता है जिसे आप अपनी वेबसाइट की लिंक शेयर करते है या फिर अन्य किसी वेबसाइट से बैकलिंक बनाकर आपकी वेबसाइट पर लाते हैं ।
Organic Traffic - Organic ट्रैफिक जो सीधे गूगल सर्च से आते है। यानी आपका keyword google में Rank कर रह है और बिना किसी के साथ शेयर किए आपकी वेबसाइट पर न्यू यूजर आते है । ये ट्रैफिक बहुत ही वैल्युएबल है!
Topics -
How to increase traffic your blog.
Website par traffic kaise badhayen.
How to increase traffic on My blog.
How to increase traffic to your blog.
Blog par traffic kaise badhaye.
दोस्तों Blog या Website पर traffic लाने के लिए सबसे पहले आपको वैल्युएबल कंटेंट लिखना है और इन tricks को फॉलो करें -
1. Professional Blog Design Karen-
आपके वेबसाइट की डिज़ाइन user को ट्रस्ट करने पर मजबूर करती है। यानी यूजर ज्यादा समय तक रुकेगा तो bounce रेट भी कम होगी जिससे एडसेंस का भी आपकी वेबसाइट पर बना रहेगा । दोस्तो यदि आपकी वेबसाइट की डिजाइन अच्छी नहीं है तो Search Engine में रैंक नहीं कर पायेगी तो ट्रैफिक भी नहीं आएगा । आपकी वेबसाइट की थीम अच्छी होनी चाहिए । ब्लॉग अच्छी इमेज एवं एड प्लेसमेंट भी अच्छे तरीके से होने के साथ साथ Mobile friendly blog जरूरी होना चाहिए।
2. Keyword Research कैसे करे!
सबसे पहले जो आप पोस्ट लिखने वाले हो उससे जुड़े कीवर्ड गूगल पर रिसर्च करें यानी उस कीवर्ड की क्या CPC है? उसके बाद उस कीवर्ड पर पोस्ट लिखे । Keywords Research करते समय इस बात का आवश्य ध्यान रखें कि Low Compitition Keyword को चुने । ऐसे कीवर्ड का चयन करें जिस पर बहुत कम कॉम्पिटिशन हो ऐसे Keyword का चयन करें। Long Tall Keyword ही उत्तम कीवर्ड माना जाता है क्योंकि इस कीवर्ड पर कॉम्पिटिशन कम होगा तो गूगल में रैंक होने में आसानी होगी और Organic Traffic भी आयेगा। कीवर्ड रिसर्च के लिए आप Google Keyword Planner या अन्य सॉफ्टवेयर जैसे Ubersuggest Tool और Semrush का इस्तेमाल कर सकते है। free and paid दोनो आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे।
3. Trands Topic एवं Daily update करें।
आर्टिकल लिखने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि टॉपिक कैसा हो। कीवर्ड रिसर्च करने से पहले यह देखना आवश्यक है कि आप जिस टॉपिक पर लिखने जा रहे है वह टॉपिक ट्रेंडिंग हो। यानी उस टॉपिक की सर्चिंग रेट ज्यादा हो। गूगल ट्रेंड्स के माध्यम से आप worldwide देख सकते हो। ट्रेडिंग टॉपिक पता करने के लिए गूगल ट्रेंडस बहुत ही बढ़िया प्लेटफार्म है। इसी प्रकार अपने ब्लॉग पर रोजाना उपडेट करें। कुछ लोग तो सप्ताह में एक बार आर्टिकल पोस्ट करते है जो कि सही नहीं है। अच्छी कमाई के लिए daily update करना आवश्यक है। अगर आप रोज पोस्ट करते हो तो ट्रैफिक बड़ने को संभावना बड़ जाती हैं। और साथ ही साथ अपनी पुराने पोस्ट पर भी नजर रखनी होगी उसमे समय समय पर आवश्यक बदलाव करते रहे। यदि आवश्यकता ना हो तो ना करने पुरानी पोस्ट को।
4. SEO Friendly Post लिखे।
ट्रैफिक गैन करने के लिए SEO बहुत ही महत्वपूर्ण है चाहे वह वेबसाइट हो या YouTube channel हो SEO सभी जगह बहुत ही मायने रखता है।
पोस्ट को गूगल में रैंक करवाने एवं ऑर्गेनिक ट्रैफिक को बढ़ाने में Seo Friendly Post बहुत मायने रखती है। Seo Friendly पोस्ट की quality उत्तम होती है। क्योंकि गूगल को कीवर्ड के माध्यम से पता चलता है कि आपने किस कीवर्ड पर कंटेंट लिखा है । पूरे कंटेंट में लगभग 5 से 7% मुख्य कीवर्ड को Add करे। यानी जो लोग सर्च करते हैं। साथ ही साथ Meta Tag एवं Description में भी मुख्य कीवर्ड को अच्छे से Add करें। On Page SEO का प्रयोग करके आप अच्छा कंटेंट लिख सकते है।
5. content length में लिखे!
Website par traffic kaise badhaye के बारे में सोच रहे है तो कंटेंट की लेंथ बहुत मायने रखती है आपको बड़ी पोस्ट लिखने की जरूरत है।yn जल्दी आपका कंटेंट गूगल में रैंक करेगा। और Reader भी काफी देर तक वेबसाइट पर रुका रहेगा जिससे आपकी बाउंस एवं सीपीसी रेट भी अच्छी रहेगी। ऐसा नहीं है कि कम शब्दों वाले आर्टिकल रैंक नहीं करते है मगर कम से कम 800 शब्दों में एव अधिकतम 4000 शब्दों का लिख सकते। ज्यादा शब्दों में आर्टिकल लिखने का मतलब आप टॉपिक के बारे में अच्छी जानकारी दे सकते है ओर आपके एक पोस्ट में उस टॉपिक से रिलेटेड सारी टॉपिक कवर हो जाते हैं तो आपकी पोस्ट गूगल रैंक में फर्स्ट पे जाती है। और आपको ऑर्गनिक ट्रैफिक मिले ।
6. Email account से वेबसाइट लिंक करें।
अपने ईमेल खाते के साथ वेबसाइट या ब्लॉग को लिंक करके अपना ट्रैफिक बूस्ट कर सकते है। दूसरे तरीके में आप Email से प्रकाशित कंटेंट की लिंक शेयर कर सकते है। ऐसा करने से न केवल CTR बढ़ेगी बल्कि ट्रैफिक भी ले सकते है। इससे आप followers या Subscribers भी जुटा सकते है। वर्डप्रेस यूजर Jetpack Plugin के माध्यम कर सकते है।
7. High quality Backlinks बनाए।
बैकलिंक न केवल Traffic बढ़ाने में सहायक होती है बल्कि कंटेंट को गूगल में रैंक करने में भी सहायक होती है।
बैकलिंक 2 प्रकार की होती है - Dofollow एवं Nofollow.
दोनो ही SEO की दृष्टि से वेबसाइट के लिए जरूरी होती है। इन बैकलिंक के माध्यम यूजर आपकी वेबसाइट पर पहुँचता है और आपका Traffic Increase होता है। High Quality बैकलिंक बनाने के लिए आप Mix.com, Medium.com जैसी वेबसाइट से बना सकते है। इसके अलावा आप सोशल मीडिया एकाउंट से वेबसाइट को लिंक करके प्राप्त कर सकते है। जैसे फेसबुक, यूट्यूब, टेलीग्राम ग्रुप आदि। और आपके टॉपिक आधारित अन्य किसी वेबसाइट पर जाकर के कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपनी वेबसाइट या पोस्ट की लिंक देकर बैकलिंक बना सकते है ।
8. Internal Linking करे।
वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए इंटरनल लिंक काफी महत्वपूर्ण है। यह न केवल ट्रैफिक बढ़ाता है बल्कि SEO की दृष्टि से भी बहुत ही महत्वपूर्ण है। Internal Link क्या होती है ये सवाल आपके दिमाग में जरूर आता होगा। Internal Link का मतलब है कि अपनी वेबसाइट के पुरानी पोस्ट को नई पोस्ट में लिंक देना है । जिससे पाठक अधिक समय तक आपकी साइट पर रुकने को मजबूर होता है और साइट पर ट्रस्ट बढ़ता है । Google भी आपकी वैल्युएबल पोस्ट को आसानी से समझ सकता है और आपकी पोस्ट तेजी से रैंक में आती है जिससे आपको ऑर्गेनिक ट्रैफिक प्राप्त होता है ।
9. Competitor पर नजर रखे।
अपने Blog/website पर Traffic increase करना है तो अपने कंपटीटर पर नजर रखना होगा। यानी टॉप रैंक वाले आर्टिकल में क्या है या उन्होंने कैसा लिखा है ? यदि आप उनसे बेहतर और अच्छी जानकारी देने एवं Keywords का अच्छे से प्रयोग करके लिखते हैं तो आपकी पोस्ट टॉप रैंक में होगी जिससे आपका ट्रैफिक बढ़ेगा। ठीक है तो अपने कॉम्पिटीटर कि वेबसाइट पे नजर रखें।
10. Question & Answer sites का उपयोग करें!
आजकल प्रश्नोत्तरी करने वाली वेबसाइट की भरमार है । ये वेबसाइट ब्लॉगर के लिए वरदान साबित हुई है । ये वेबसाइट को न केवल backlink देती बल्कि अच्छा खासा Traffic भी दे रही है । इस मामले sahitydrshan अब तक काफी हद तक सफल रहा है । इन साइट में Quora.com, yahoo.com एवं Question Hub मुख्य है । इन साइट पर एकाउंट बनाकर Question / Answer कर सकते हैं। Question के जबाब में आप अपनी वेबसाइट की लिंक देकर ट्रैफिक जनरेट कर सकते है।
इससे काफी हद तक ट्रैफिक आपकी वेबसाइट पर आ जाता है।
11. Social Media sites पर प्रमोट करें।
यदि आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर Traffic बढ़ाना है तो Social media sites एक बेहतर विकल्प है जहां आप अपनी वेबसाइट के लिए अच्छा खासा ट्रैफिक जनरेट कर सकते है। और अपनी वेबसाइट को पॉपुलर कर सकते है। और दोस्तो यह सबसे आसान तरीका है कि Social Sites जैसे Facebook, Twitter, Instagram पर अपनी Website / Blog के नाम से पेज बनाकर लगातार अपने पब्लिश कंटेंट की लिंक सहित शेयर करते रहे। आप Youtube से भी अपनी वेबसाइट को प्रमोट कर सकते है। इसी प्रकार Pinterest पर भी एकाउंट बनाकर आपके कंटेंट में उपयोग की फ़ोटो शेयर कर सकते है जिसे Image के माध्यम से User आपकी साइट तक पहुँचता है।
12. Blog loading speed बढाएं।
Web की Page Loading Time रखती है। आप देखते होंगे टॉप ब्लॉगर की साइट 1 Second से कम टाइम Loading हो जाती है। Blog की Speed बढ़ाने के लिए अनावश्यक Java Script को Block करें। Optomize Image का इस्तेमाल करें एवं Image की साइज 20kb से कम रखे। पोस्ट पर 3 Ad से ज्यादा न लगाएं । यदि आपका कंटेंट 1100 शब्दों से ज्यादा है तो अधिक Ad लगा सकते है। लेकिन Ad जावा स्क्रिप्ट के रूप होती है जो आपके Page Loading Time को कम कर देगी!
तो दोस्तो इन तरीको को आप उस करके जरूर देखें यकीन मानिए आपको जरूर फायदा होगा यानी आपको वेबसाइट पर ट्रैफिक इनक्रीस होगा। आज की ये पोस्ट आपको कैसी लगी है आप कमेंट ने जरूर बताएं।