नमस्कार दोस्तों एक ऐसी चीज जो हर एक इंसान को चाहिए सब को ज्यादा ही चाहिए किसी को कम नहीं चाहिए। तो दोस्तों वो चीज है पैसा, पैसा सभी को चाहिए। जैसा कि आप लोग जानते हैं हर एक इंसान के लिए पैसा बहुत ही महत्वपूर्ण है। और दोस्तों कभी ना कभी हर एक इंसान को पैसे की जरूरत जरूर पड़ती है। चाहे आप अपना बिजनेस स्टार्ट करने के लिए पैसे की जरूरत पड़ेगी या किसी की शादी करवाने के लिए पैसों की जरूरत पड़े या कुछ भी काम करने के लिए पैसों की जरूरत तो पड़ती ही है।
ऐसे में आपके मन में विचार आता है कि हम किसी अपने रिलेटिव से या रिश्तेदार से या दोस्त से ब्याज पर पैसे उठा ले ऐसे में आपका दोस्त आपका रिलेटिव कई बार मना कर देता है जिससे हमें उधार पैसा नहीं मिल पाता है। लेकिन दोस्तों आज किस पोस्ट में, मैं आपको SBI से Loan कैसे लें इस बारे में आपको फुल जानकारी देने वाला हूं इसलिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं SBI Bank से Loan लेने के लिए क्या-क्या जरूरी है और इसके लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है! कौन कौन से डॉक्यूमेंट से SBI Bank Loan के लिए चाहिए और SBI Loan लेने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए। और SBI Bank से हमें कितना लोन मिलेगा। ऐसे बहुत से सवालों के जवाब आज के इस आर्टिकल में आपको मिलेंगे।
तो चलिए दोस्तों आज का इंटरेस्टिंग आर्टिकल स्टार्ट करते हैं।
• SBI Bank से लोन कितना मिलता है?
दोस्तो SBI से आपको 20 लाख तक का पर्सनल लोन मिलेगा जाता है।
• SBI Bank लोन चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा?
दोस्तो आपको बता दूं SBI से लोन लेने के बाद उसको चुकाने की लिए 60 महीनों का समय दिया जाता है।
• SBI Bank से लोन लेने पर उनका कितना ब्याज लगेगा।
दोस्तो एसबीआई से लोन लेने पर आपको ब्याज 9.60%
प्रतिवर्ष लगेगा, यानी शुरू हो जाएगा।
• SBI Bank से लोन कौन कौन ले सकता है कौन कौन इसके लिए आवेदन कर सकता है।
a. SBI सेलरी अकाउंट होना चाहिए।
b. SBI आप जॉब पर होने चाहिए।
c. आपकी न्यूनतम आय 50 हजार होना चाहिए।
d. आपकी आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए (दस्तावेजों के अनुसार)
• SBI Bank से लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज।
a. Address proof (जैसे आधार कार्ड)
b. ID Proof
c. Adhar card
d. Pan Card (Permanent Account Number) पैन कार्ड पे हस्ताक्षर होना आवश्यक है।
e. हाल ही की सेलरी स्लिप
f. पिछले 3 महीने की सेलरी स्लिप
• SBI Bank से लोन लेने के लिए कैसे अप्लाई करें।
एसबीआई से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले एसबीआई की official website
पे जाना है। उसके बाद आपको अपनी information fill
कर देनी है। उसके बाद आपको पता चल जाएगा कितना लोन आपको मिलेगा ओर क्या आप इसके लिए योग हो या नहीं।
ओर आपको सारे डॉक्यूमेंट साइट पर अपलोड कर देनी है।
सब कुछ सही होने पर आपकी लोन अमाउंट आपको मिल जाएगी।
• SBI Bank से लोन लेने के क्या फायदे है।
यहां आपको ज्यादा अमाउंट मिल जाता है लोन के तौर पे और बैंकों के मुकाबले। ओर यहां पर आपको बहुत कम ब्याज भरना पड़ता है और बैंकों के मुकाबले।
• इस जरूर पढ़ें - ऑनलाइन खरीदी में छूट कैसे पाएं? (2021) Best deals and offers.
दोस्तों आज हमने आपको बताया से लोन कैसे लेते है सारी प्रॉसेस बताई है जिसको आपने पूरा पड़ा होगा। आपको ये जानकारी कैसी लगी है कमेंट में जरूर बताएं।