Asli Hero App Me Register Kaise Karen?

1

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपका हार्दिक स्वागत है । दोस्तो आप Asli Hero App रजिस्टर कैसे करें?

Asli Hero App में से पैसे कैसे निकालें?

Asli Hero App हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Asli Hero App Registration Problem?

इस तरह के बहुत सारे सवाल आपके मन में आते होंगे ओर आप इस वजह बहुत परेशान होते होंगे इसमें रजिस्टर कैसे करें।

तो आज में आपको आपके सारे सवालों के जबाव देने वाला हूं इस लिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

तो सबसे पहले हम बात कर लेते है 

• Asli Hero App Me रजिस्टर कैसे करें?

तो सबसे पहले आपको एप्लिकेशन को डाउनलोड करना होता है असली हीरो ऐप को आप PLAY STORE

से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस एप्लिकेशन को आप इंस्टॉल कर लेना ठीक है तो चलिए आपको रजिस्टर करने के बारे मै विस्तार से बताते हैं।

1. तो दोस्तो आपको इस ऐप को ओपन कर लेना है ओपन करने के बाद आपके सामने न्यू इंटरफ़ेस आता है 

यहां पर सबसे पहले आपसे परमिशन मांगेगा आपको सबको allow कर देना है उसके बाद

यहां पर आपको लॉगिन ओर रजिस्टर का ऑप्शन्स मिलता है यदि आपने पहले कभी इस Asli Hero App Me रजिस्टर किया है तो आप यहां से लॉगिन कर एंटर हो सकते है।

तो रजिस्टर करने के लिए आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक कर देना है।

2. रजिस्टर पर हम जैसे ही क्लिक करते है तो हमारे समाने नया इंटरफ़ेस आता है इसमें आपको एक फार्म भरने को मिलता है जिसको आपको बिल्कुल सही भरना होता है।

a.  तो दोस्तो सबसे पहले आपको अपना नाम दे देना है।

b. अब आपको भरना होता है कार्यशाला का नाम (WorkShop Name)

भर देना है।

c. अब देना है आपको एक मोबाइल नंबर मोबाइल नंबर आपको बिलकुल सही भरना है जिससे ओटीपी आसानी से आ जाए।

d. अब आपको राज्य(State) सेलेक्ट करना है आप राज्य(स्टेट) पे जैसे ही क्लिक करते है।

e. अब आपको जिला(District) सेलेक्ट करना है।

f. अब आपको सिटी सेलेक्ट करना होता है यहां से आप सिटी सेलेक्ट कर लेना है।

g.  अब आपको पिनकोड फिल करना है ।

अब आपको Generate OTP 

पर क्लिक करना है उसके बाद आपको इंतेज़ार करना है ओटीपी आने में टाइम लग सकता है यदि ओटीपी न आए तो आप एक काम करें रेसेंड ओटीपी पर क्लिक करें या

अपना मोबाइल नंबर बदल कर देखें यानी किसी ओर मोबाइल कंपनी का नंबर इस्तेमाल करके देखें ओटीपी आ जाएगी कई बार नेटवर्क की वजह से ओटीपी नहीं आ पाती है।

ओटीपीआने के बाद आपको ओटीपी फिल कर देनी है।

ओटीपी फिल करने के बाद आपको SUBMIT BUTTON पर क्लिक करें यहां पर आपका फार्म सबमिट हो जाएगा।

दोस्तो जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करते है उसके कुछ समय बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आता है। जिसमें लिखा होता है आपका फार्म सफतापूर्वक सबमिट हो गया है ।

ओर दोस्तो आपको यहां पर लॉगिन करने के लिए पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी जोकि कंपनी की तरफ से आएगा 15 या 20 दिनों के अंदर आपको पासवर्ड मिल जाता है ।

जिसकी सहायता से आप इस एप्लिकेशन में आसानी से लॉगिन हो जाएंगे ।

ओर फिर आप यहां से कमाई करना शुरू कर सकते है ।

ओर दोस्तो आपको पास पासवर्ड नहीं आए तो आप एक काम करें कंपनी के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें।

वहां पर आप उनको बताएं अपनी समस्या ओर आपको आसानी से इसका समाधान मिल जाएगा।

अगर कंपनी से बात ना हो तो आप इस वीडियो को देखें।



Post a Comment

1Comments
Post a Comment