MLM What is this. Multi Label Marketing

0


नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है MLM (Multi Level Marketing).

MLM हमारे देश को आगे बढ़ाने में 50% काम करती है । जो आज का युवा जनता है नहीं है इसका सबसे बड़ा कारण है हमारे देश के स्कूल की शिक्षा है क्योंकि हमारे भारत के स्कूल में MLM यानी MULTI LEVEL MARKETING के लिए कोई शिक्षा नहीं है इस वजह से हमारे युवा इस बारे में जानते ही नहीं है। लेकिन इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है क्योंकि ये एक युवा की भविष्य के लिए बहुत ही जरूरी है । ओर आज हम इस बारे में बात करेंगे यानी MLM के बारे में आज हम देखते है लोग MLM को कई प्रकार से लेते है पर ये सही नहीं होता है। तो चलिए आज हम आपको MLM के बारे में जरूरी बाते करते है। MLM के क्यों जरूरी है।

MLM हमारे युवा के लिए इसलिए जरूरी है क्योंकि इससे हमारे युवा में स्किल्स आती है यानी प्रतिभाएं जो हमारे लिए बहुत जरूरी है।

  1. MLM हमारे लिए इसलिए जरूरी है इससे हमें पता चलता है आज के लोगो की क्या सोच है ओर बो किस तरह से सोचते है ।
  2. MLM से हमें नए तरीके पता चलता है जिससे हम हमारी लाइफ में किस प्रकार आगे बड़ सकते है ।
  3. और MLM आज हमारे भारत में ही   नहीं बल्कि ये पूरी दुनिया में है पर और देशों के मुकाबले हमारे देश में इसे ज्यादा प्राथमिकता क्यों नहीं है ये हमें जाने का मिलता है ।
  4. इससे हमें पता चलता है हमें किस प्रकार लोगो की सोच बदल सकते है।
  5. ओर सबसे बड़ा कारण है करने का क्योंकि इससे हमें पता चलता है हम अभी क्या है ओर हम आने वाले समय में हम अपने आप को किस प्रकार बदलते सकते है।अगर आप  के बारे में जान गए हो तो आपके में ये सवाल जरूर आ रहा होगा हमें किस प्रकार की MLM यानी (MULTI LEVEL MARKETING) करनी चाहिए।जिससे हमें सीखने को भी मिले ओर हम अपने कैरियर की किस प्रकार कंटिन्यू कर सकते है जैसे बात करते है। हम मार्केटिंग कर रहे है या करना चाहते है। तो हमें इस प्रकार की मार्केटिंग करनी चाहिए जो आज दुनिया की मांग हो या जरूरत हो जैसे बात करते है DEWSOFT की को आज MLM में माध्यम से चल रही है। DEWSOFT आज एक ऐसे प्रोडक्ट को लेकर चल रही है जो आज पूरी दुनिया की मांग है । बात करते है DEWSOFT के प्रोडक्ट के तो इसका प्रोडक्ट है एजुकेशन जो आज हर घर की जरूरत है ओर महत्वपूर्ण भी है।
 आज DEWSOFT हमें एजुकेशन देती है जिससे हम शिक्षित होते ही। किताबो के ज्ञान से भी ओर स्किल्स के तौर पर भी मार्केटिंग के बारे में हम जानते है ओर हमें मार्केटिंग के ऐसे ही प्लानो में शामिल होना चाहिए जो हम हर प्रकार से संतुष्ट कर सके और हम ओर हमारे पास वाले या जो हम जानते हो बो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 
प्लान दिखाने के नियम (सावधानियां)

 1. बात करते है मार्केटिंग के प्लान की तो पहले प्लान को समझना है ओर फिर स्टार्ट करना है। 
 2.अब बात करते है अगर आप DEWSOFT या किसी भी मार्केटिंग का प्लान दिखा रहे है तो प्लान दिखाने के क्या तरीके होने चाहिए 
A. सबसे पहले आप अगर किसीको प्लान दिखा रहे हो तो हमें पहले उसके बारेमे पूरी जानकारी पता होना चाहिए जिससे आप उसे उसकी सोचने की शक्ति हिसाब से प्लान शेयर कर सकते है। 
B.जब आप प्लान किसी को शेयर करें तो हमारा प्लान इतना सरल सीधा ओर शुद्ध होना चाहिए कि आपका प्लान के 10th class का बच्चा भी समझ सके ओर चाहे तो बो भी स्टार्ट कर सके।
3.प्लान शेयर करते समय हमें हमारे उपर ध्यान रखना चाहिए कि आज हमारा ड्रेसिंग सेंस कैसा है क्योंकि आपका ड्रेसिंग सेंस आपको प्लान करने ओर सामने वाले को प्लान देखने में मजा आता है जिससे आपके रिजल्ट निकलने के ज्यादा चांस रहते है। 
 4.आपको अपने ड्रेसिंग के अलावा अपने बॉडी मोमेंट्स पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी होता है । 
 5.प्लान कराते समय आपका Eyes Contact होना बहुत ज़रूरी होता है। 
 6.आपके प्लान करते समय आपको एक बात का ध्यान ओर भी रखन है अगर आप प्लान कर रहे हो तो हमें सिर्फ अपने आप पर ही नहीं बल्कि सामने वाले पर भी ध्यान देना है।अगर बो नीचे या साइड में कहीं देख रहा है तो आपको देना है कि लो लिए पता उसको समझ आ रहा है या नहीं इस बात का ध्यान रखना है अगर ऐसा हो रहा है तो आपको उसे बीच बीच में टोकना या उससे पूछना जरूरी है क्या आपको समझ आ रहा है।
अब हम बात करते है।
जो हम प्लान करते है टाइम गलतियां क्या क्या करते है ।
 1. आज जब हम प्लान करते है तब हम सिर्फ ये देखते है हम बोल रहे है पर हमें ये नहीं देखना चाहिए बल्कि हमें सामने बाले को देखना है बो क्या समझ रहा है बो क्या सुन रहा है उसका मन में क्या चल रहा है। 
 2. प्लान के दौरान हमें नहीं याद रखना जो अभी हम आपको सावधानियां बताई है उसका उल्टा ही आपकी गलती है तो आप उनको सुधारिए जिससे आपका प्लान अच्छे से हो सके और हमारे रिजल्ट्स निकालने के ज्यादा चांस हो।
 अब हम बात करते है प्लान के बाद को एक इंसान के मन में सवाल उठते है उसके बारे में हमें सारे सवालों के जब देना पर इसका भी एक टाइम है जैसे प्लान के बाद हमें Follow Up करना रहता है । जो आपको 24 घंटो के अंदर के करना रहता है Follow Up सारे सवालों का जवाब देते है जो आज Plan देखने के बाद उठते है । 
 1. आज हमने जिस मार्केटिंग का प्लान देखा है या DEWSOFT का प्लान देखा है तो आज लोगो का सबसे पहला सवाल आज हम DEWSOFT या MLM में क्यों पैसा लगाएं तो इसका Answer है :- क्योंकि आज DEWSOFT एजुकेशन देती है इसलिए हमे इसमें पैसे लगाना है क्योंकि एजुकेशन आज काफी महंगी है।जो आज हमे DEWSOFT में बहुत कम में मिलती है या आप किसी भी मार्केटिंग में करते हो तो आपको प्रोडक्ट कम में ही मिलते है इसलिए आज हमें उसमें पैसा लगाने है।
ओर हमें पैसे इसलिए लगाने है क्योंकि जो प्रोडक्ट है बो हमें एक बार DEWSOFT में लेना होता है ये हमें बार बार नहीं लेते है सिर्फ ये ONE TIME रहता है ओर ये इतना कम है कि आप तो एजुकेशन करोगे ही साथ ही अपनी फ़ैमिली मेंबर्स को भी करा सकते है क्योंकि आज EDUCATION का मुकाम बहुत बड़ा है जो आज के मजदूर या किशन का बच्चा इसे नहीं ले सकता है एजुकेशन उसे भी बेस्ट चाहिए पर पैसे की प्रॉब्लम की वजह से नहीं ले पा रहा ओर बही एजुकेशन DEWSOFT बहुत कम पैसे में PROVIDE करवाती है। इसलिए हमे करना है। 
 2. हमें पैसे इसलिए लगाना है क्योंकि हम एजुकेशन के साथ यहां हमारा कैरियर बनाने का मौका मिलता है क्योंकि हम इसके अलावा कहीं एजुकेशन के लिए पैसा लगाते है तो हमें ऑनली एजुकेशन मिलती है लेकिन यहां आपको दोनों मिलती है एजुकेशन ओर साथ में पैसा लगाना है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)