यदि आप वर्तमान में पानी की कमी से बचना चाहते है तो अपने भवन में सोकपिट बनवाएं।
सोकपिट बनाने की सरल विधि :-
1. भवन के आंगन अथवा उपयुक्त स्थान पर जो आपके भवन की छत के नजदीक हो या वहां पर जहां बरसात का पानी बहकर रहा हो,5×5×5 फूट का (5 फूूट लम्बा, 5 फुट चौड़ा और 5 फुट गहरा) एक गड्ढा तैयार करवाएं।
2. गड्डे के अंदर चारों ओर ईंट की दीवार बिना मिट्टी या सीमेंट की मदद से तैयार करें।
3. अब इस गड्डे में 1 फुट ऊंचाई तक रेत भरें।
4. रेत के ऊपर 1 फुट तक लकड़ी का कोयला भरें।
5. कोयले के ऊपर 1 फुट तक मोटी बजरी (रेत की छानन) भरें।
6. गड्डे के शेष भाग को ईंटों के अध्दे रोड़े से भरे दें ओर फिर उसे चिपों से ढंक दें।लीजिए आपका सोकपिट तैयार है।
नोट - सोकपिट को ऊपर से चीपों (पत्थर के दासें) से अच्छे से पूरी तरह मजबूती से ढकवाएं ताकि उसमें मच्छर न पनप सकें एवं किसी के गिरने की भी सम्भावना न रहे।
सोकपिट का उपयोग :-
अब इस गड्डे में छत या आंगन का बरसाती पानी पाइप द्वारा लाएं। छत का पानी इस सोकपिट (गड्डे) में तीन या चार इंच की मोटी प्लास्टिक पाइप से उतारा जा सकता है।पाइप लाइन को सोकपिट (गड्डे) से जोड़ने के बाद ऊपर से सोकपिट को, साइड से पानी ओवर फ्लों की नाली निकालकर पक्का किया जा सकता है।
सोकपिट की लागत :-
इस कार्य में लगभग 5,000/- रुपए से लेकर 10,000/- रुपए तक का खर्च आता है।
1. प्लास्टिक पाइप लगभग 30/- या 35/- फुट मूल्य वाला उपयोग में लें।
2. दो ठिलिया रेत
3. दो ठिलिया बजरी मोटी
4. एक बोरी लड़की का कोयला
5. ईंट लगभग 400 एवं मजदूरी
सोकपिट के लाभ :-
आपके भवन की बोरिंग या आसपास खुदे हुए कुओं का जल स्तर अपने आप बड़ने लगता है और कुआं भविष्य में पूरे वर्ष पानी देने लगता है ओर यदि सभी ऐसा कर लें तो उस स्थान में पानी का लेविल ऊंचा हो जाता है।
नोट :- मकान की नींव के आसपास सोकपिट यदि बनवाएं तो सिविल इंजीनियर से अवश्य सलाह कर लें।