दोस्तो, 1 मार्च 2021 से भारत भर में कोरोनावायरस टीकाकरण (Coronavirus vaccination) का दूसरा चरण शुरू हो गया है। Covid-19 का टीका सबसे पहले 60 साल या उससे ज्यादा उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों को लगाया जाएगा। इसके अलावा एक से ज्यादा स्थाई बिमारियों से जूझ रहे 45 साल या उससे अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को प्राथमिकता के साथ टीका लगाया जाएगा ।
शुरुआती चरण में यदि आप भी खुद को कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 vaccine) के लिए रजिस्टर करना चाहते हैं, तो आप ऐसा Co-WIN पोर्टल और Aarogya Setu ऐप के जरिए कर सकते हैं।
नोट: Google Play या App Store पर मौजूद Co-WIN ऐप केवल Administers के लिए है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट के जरिए जानकारी साझा करते हुए बताया है कि ऐप का इस्तेमाल केवल एडमिनिस्ट्रेटर्स द्वारा किया जाएगा और अन्य सभी लोग Co-WIN पोर्टल (http://cowin.gov.in) के जरिए कोविड19 वैक्सीन के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।
How To Register For The COVID-19 Vaccine.
Cowin portal में पंजीकरण(रजिस्ट्रेशन) कैसे करें।
1. कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए आपको सबसे पहले खुद को रजिस्टर करना होगा और अपॉइन्टमेंट लेनी होगी। इसके लिए आपको Co-WIN रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाना है।
2. यहां अपना मोबाइल नंबर डालें, जिसके बाद आपके पास OTP आएगा। अब आपको एसएमएस के जरिए मिले छह अंकों के कोड को डालना है। उसके बाद वेरिफाई पर क्लिक करें।
3. ओटीपी के वेरीफाई होते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। सबसे पहले एक ऑप्शन्स मिलता है। Photo I'd Proof के लिए इसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलते है जैसे -
- Aadhaar Card
- Driving License
- PAN Card
- Passport
- Pension Passbook
- NPR Smart Card
- Voter ID
यहां आपको कोई भी एक फोटो आईडी चुननी है और उससे संबंधित जानकारियां डालनी हैं। जैसे यदि आप आधार कार्ड चुनते है तो आपको आधार कार्ड नंबर भर देना है।
4. अब आपको नाम फिल करना है जो Id Proof में नाम है । इसके बाद आपको जेंडर चुनना है।
5. इसके बाद आपको जन्मतिथि फिल करना है जो डॉक्यूमेंट में है ।
नोट: क्योंकि पहला चरण केवल 60 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और 45 साल से अधिक उम्र वाले बिमार (कोमोर्बिडिटीज़) व्यक्तियों के लिए है। इसलिए यदि आप इन दोनों कैटेगरी से बाहर हैं, तो आपका फॉर्म सब्मिट नहीं होगा।
6. इसी फॉर्म के आखिर में आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपको कोई बीमारी है। यहां आपको हां या ना चुनना होगा।
7. बेसिक रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप अपने साथ-साथ रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर से चार अन्य सदस्यों को भी जोड़ सकते हैं। इसके लिए आप "Add button" पर क्लिक करें और जोड़े जाने वाले व्यक्ति की जानकारियां डालें।
8. जोड़े गए व्यक्ति की जानकारियों के साथ दायीं ओर तीन आइकन मिलेंगे। आप इनके जरिए हर एक व्यक्ति की जानकारियों को दोबारा एडिट कर सकते हैं या उनके हर एक व्यक्ति के लिए एक अलग अपॉइन्टमेंट ले सकते हैं या उस व्यक्ति के अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
9. अब आपको “Book Appointment for Vaccination” पेज पर क्लिक करना है और राज्य, डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक और पिनकोड जैसी जानकारियां डालनी है। इसके बाद आपको “Search” बटन पर क्लिक करना होगा।
10. ऐसा करने से आपको विंडो पर आसपास के सभी टीकाकरण सेंटर्स की जानकारी दिखाई देगी। आप इनमें से किसी भी एक सेंटर को चुन कर उसमें उपलब्ध अपॉइन्टमेंट स्लॉट की जांच कर सकते हैं। जिस सेंटर में आपके पसंद का स्लॉट उपलब्ध हो, आप उस सेंटर को चुन सकते हैं।
11. इसके बाद आपको “Book” विकल्प पर क्लिक करना है।
12. अब आपके सामने “Appointment Confirmation” पेज खुलेगा, जिसमें आपको आपके द्वारा डाली गई और चुनी गई सभी जानकारियां दिखाई जाएगी। यदि ये सभी जानकारियां सही हैं, तो आप “Confirm” पर क्लिक कर सकते हैं और यदि आप किसी जानकारी को दोबारा एडिट करना चाहते हैं, तो आप “Back” बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
13. आखिर में आपके सामने “Appointment Successful” पेज आएगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।
14. यदि आप अपनी अपॉइन्टमेंट की तारीख को बदलना चाहते हैं, तो आप इस पोर्टल पर मोबाइल नंबर और OTP के जरिए दोबारा लॉग-इन कर सकते हैं और जिस व्यक्ति के लिए आप तारीख बदलना चाहते हैं, उसके अकाउंट के आगे बने कैलेंडर आइकन पर क्लिक कर अपाइन्टमेंट को बदल सकते हैं।
How to register for COVID-19 vaccine via Aarogya Setu
1. Aarogya Setu ऐप खोलें और ऊपर दायीं ओर मौजूद CoWIN टैब पर जाएं
2. यहां 'Vaccination' के ऊपर टैप करें और यदि आप नए यूज़र हैं, तो 'Register Now' पर क्लिक करें।
3. अब अपना मोबाइल नंबर डालें और एसएमएस के जरिए मिले OTP को डाल कर अकाउंट वेरीफाई करें।
4. अब आपको ऊपर दिए गए रजिस्ट्रेश प्रोसेस को फॉलो करना होगा, क्योंकि यहां से पूरा प्रोसेस CoWIN पोर्टल के समान है।
तो दोस्तो आप लोग इस तरीके रजिस्ट्रेशन कर सकते है और अपोइंटमेंट ले सकते है।