YouTube channel को जल्दी से grow करने की कुछ आपको ट्रिक्स बताने वाला हूं जिनका इस्तेमाल से आपका YouTube channel जल्दी से grow हो जाएगा ।
दोस्तो ये तो आप लोग जानते होंगे YouTube channel
से पैसे कमाए जाते है और कैसे कमाए जाते है ये भी आपको पता होगा ।
YouTube channel से पैसे कमाने के लिए आपको अपने YouTube channel पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे वॉच टाइम(पब्लिक द्वारा देखा गया) पूरा करना होता है ।
जिसके बाद आपका YouTube channel Monetize होता है ।
इसे जरूर पढ़ें:- YouTube से पैसे कैसे कमाएं 2021? YouTube से कमाने का तरीका 2021?
जिससे आप पैसे कमा सकते हो लेकिन दोस्तो आप देखते होंगे YouTube पर इतना ज्यादा कॉम्पिटिशन बड़ गया है ।
के YouTube channel
Grow कर पाना बहुत मुश्किल हो गया कई लोगो को 1 साल से ज्यादा हो गया YouTube channel पर काम करते करते लेकिन अभी तक उनका चैनल monetize नहीं हो पाया ।
क्यों नहीं हो पाया क्युकी उनका चैनल ग्रो नहीं हो रहा है ।
लेकिन में आपको कुछ ऐसे बाते(ट्रिक) बताने वाला हूं ।
अगर आप इनको फॉलो करते हो तो आपका भी चैनल grow करेगा ।
इसे जरूर पढ़ें:- घर बैठे online पैसे कैसे कमाएं इन हिंदी? 2021 में घर बैठे पैसे कैसे कमाएं?
YouTube channel grow करने के उपाय
YouTube channel को ग्रो करने के लिए सबसे पहले आपको
धैर्य रखना है आप यदि आपके पास धैर्य नहीं है तो आप यूट्यूब पर सक्सेस नहीं हो पाएंगे और नहीं आप चैनल को ग्रो कर पाएंगे।
हम कोई सा भी काम करें लेकिन मेहनत और धैर्य नहीं है तो आप सक्सेस नहीं हो पाएंगे।
Step:- 1. आपको एक काम करना है आपको उस टॉपिक पर वीडियो बनाना
है। जिसको पब्लिक सर्च करते है या देखना पसंद करते है ऐसे वीडियो आपको बनाने है । फालतू टॉपिक पर वीडियो ना बनाए जो आपको पसंद हो । ऐसे वीडियो बनाए जो लोगो को पसंद आएं।
Step:- 2. वीडियो अपलोड करने का एक टाइम निश्चित कर लीजिए ।
उस टाइम के अनुसार रोज आपको वीडियो अपलोड करना हैं। इससे ये होगा के YouTube को लगेगा क्रिएटर एक्टिव हैं।
और बो चैनल को ग्रो करने में हेल्प करेगा लोगो को आपकी वीडियो को सजेशन में या सर्च में या ब्राउज़ फीचर्स में भेजगा और व्यूज आने लगेंगे । यानी चैनल ग्रो होने लगेगा ।
इसे जरूर पढ़ें:- sub4sub Karne se kya channel monetize Nahi Hoga || sub4sub Karne se kya nukshan he
Step:- 3. Thumbnail attractive(मोह लेने वाला) बनाना है और
जिससे YouTube जब भी आपका वीडियो किसी के भी सामने जाए तो बो क्लिक कर ही दे और वीडियो वॉच करे।
Thumbnail बहुत महत्वपूर्ण चीज है वीडियो को वायरल कराने के लिए।
Step:- 4. Thumbnail के बाद आते है टाइटल
पर वीडियो का टाइटल हमेशा सही रखें और हिंदी का ज्यादा यूज ना करें अंग्रेजी में ज्यादा लोग सर्च करते हैं तो आपको जो टाइटल देना है बो अंग्रेजी में होना चाहिए ।
उदहारण :- (YouTube channel Kaise banaye 2021 main)
इस तरह से आपको अपने टाइटल को देना है ।
आपके चैनल जो जल्दी ग्रो होने लगेगा।
Step:- 5. डिस्क्रिप्शन
को भी अच्छे से दें । कई लोग सर्च करते है YouTube videos के डिस्क्रिप्शन में देना चाहिए तो में आपको बतादू ।
डिस्क्रिप्शन में आप बता सकते है अपने वीडियो में क्या बताया है । क्या सिखाया है और अपने सोशल मीडिया के लिंक भी से सकते है affiliate link भी दे सकते है ।
और इसमें आपको अपने टैग भी दे देने है ।
आप जो टैग्स दो उसके पीछे कॉमा ना लगाएं YouTube का नया अपडेट आने के बाद पीछे टैग्स के पीछे कॉमा लगा होगा तो बो मिस्लिडिंग में आ जाएगा जिससे आपका चैनल monetize नहीं होगा ।
और यदि आपका चैनल पहले से monetize
है तो आपका चैनल डेमोनेटाइज भी हो सकता है ।
Step:- 6. अब वीडियो को सर्च
रिजल्ट में लाने के लिए और वीडियो को वायरल कराने के लिए टैग्स जो होते है बो बहुत ही बढ़िया तरीका है आपको टैग जरूर लगाने चाहिए इसे आपके वीडियो को टॉप 5 सर्च में जा सकता है ।
इसे जरूर पढ़ें:- How to grow YouTube channel || YouTube channel grow Kaise Karen
टैग लगाने के लिए आप YouTube
का इस्तेमाल कर सकते है या गूगल का YouTube
या गूगल पर जाकर आप अपने वीडियो के अनुसार सर्च करें तोआपके सामने उससे रिलेटेड कई सारे टैग दिखाई देंगे उनको ही आपको अपने वीडियो टैग में लगाना है ।
यहां लगाने से ये होगा के को लोग होते बो क्या सर्च करते है बो आपको यही दिखाई देता हैं इसलिए आप इसका इस्तेमाल एक बार जरूर ट्राई करें ।
इन सभी ट्रिक्स को आप जरूर फॉलो करना है मेरे भी 2 चैनल है मैने भी यही ट्रिक यूज की है और दोनों पे ग्रो आया है ।
लेकिन एक बात आपको हमेशा याद रखनी है यदि आप किसी आप से सब्सक्राइबर या views बढ़ाने की कोशिश करोगे तो जो हो सकता है आपका YouTube channel freez हो जाए इन तरीकों से YouTube channel freez हो ने का खतरा रहता है इसलिए किसी एप्प के इस्तेमाल से बचें।
इसे जरूर पढ़ें:- Phone Pe Se Paise Kaise Bheje Dusre Ke Account Mein 2021||How to get money from phone in another's account 2021