Guarantee और warranty में क्या अंतर है? What is the difference between a guarantee and a warranty?

0
नमस्कार दोस्तों ये गारंटी और वारंटी में क्या फर्क होता है क्या आपको नहीं पता है तो कोई बात नहीं आज की इस पोस्ट में आपको सिम्पल तरीके से उदाहरण के साथ समझने बाला आखिर दोनों में क्या अंतर है देखिए जब भी हम मार्केट कुछ भी लेने जाते है तो दुकान दार हमको गारंटी देता है या किसी प्रोडक्ट की वारंटी देता हमारे मन में ये सवाल जरूर उठता है । आखिर गारंटी और वारंटी में क्या अंतर होता है । don't worry में आपको बता देता हूं ।

पहले हम कर लेटे है गारंटी की बात उसके बाद आपको गारंटी के बारे में बताएंगे ।

उदाहरण-
GUARANTEEदेखिए मान लेते आप इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर गए और बहां से आपने एक इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट ख़रीदा जैसे कि मोबाइल,एलसीडी,पंखा,कूलर,एसी आदि कुछ भी ख़रीदा ठीक और दुकानदार ने आपको इस प्रोडक्ट की गारंटी दी यदि बो प्रोडक्ट खराब हो जाता है। तो ऐसे में दुकानदार उस प्रोडक्ट को बापिस कर न्यू प्रोडक्ट देता है यानी उसको रिप्लेस करता है। 
और अब बात करते हैं वारंटी की आखिर वारंटी का क्या अर्थ होता है। 

WARRANT - देखिए मान लेते आप इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर गए और बहां से आपने एक इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट ख़रीदा जैसे कि मोबाइल,एलसीडी,पंखा,कूलर,एसी आदि कुछ भी ख़रीदा ठीक और दुकानदार ने आपको इस प्रोडक्ट की वारंटी दी यदि बो प्रोडक्ट खराब हो जाता है। तो ऐसे में दुकानदार उस प्रोडक्ट को बापिस नहीं करेगा वल्कि उस प्रोडक्ट रिपेयर कर के देगा यानी उसको सुधारकर देगा  है। 
Note - दोस्तो उपर आपने  पड़ लिया होगा और समझ भी गए होंगे गारंटी और वारंटी में क्या अंतर है ।
तो दोस्तो आपको ये जानकारी कैसी लगी कॉमेंट में जरूर बताएं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)